/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/wn5Xm7stXsoE1paRdBEV.jpg)
Jawan: फिल्म निदेशक एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म जवान एक्शन से भरपूर है. (Image: Insta/Atlee)
Jawan Box Office Collection Day1: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिने पर्दे पर रिलीज हुई उनकी फिल्म जवान (Jawan) ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक जवान ने पहले दिन लगभग 75 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से लगभग 65 करोड़ रुपये हिंदी एडिशन से आए हैं, बाकी 10 करोड़ रुपये डब किए गए तमिल और तेलुगु एडिशन से आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा की फिल्म के लिए ओपनिंग डे पर 65 करोड़ की कमाई अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है. सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म जवान कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुरुवार 7 को रिलीज हुई. पठान के बाद यह उनकी साल की दूसरी फिल्म है.
Jawan ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली बनी हिंदी फिल्म
इसके साथ ही जवान एक दिन में 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज से निसंदेह फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा है. वीकेंड में आसमान छूने की उम्मीद है. इससे पहले 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख की पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन कलेक्शन का यह आंकड़ा 70 करोड़ को छू गया और अंततः 543 करोड़ रुपये के साथ अपना प्रदर्शन समाप्त किया. हालांकि इस रिकॉर्ड पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की निगाहों है. जो मौजूदा समय में लगभग 510 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
इन मुद्दों पर आधारित है फिल्म
फिल्म निदेशक एटली कुमार (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों की सुसाइड, सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था और सीमा पर हो रही जवानों की मौत के लिए भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को दिखाया गया है. इसमें जवानों को हथियार सप्लाई करने वाली कंपनियों के मालिक जनप्रतिनिधियों की शह पर खराब मशीन देकर देश के खजानों को कैस लूटते हैं उसके बारे में फिल्माया गया है. फिल्म के आखिर में शाहरूख खान जनता को उनके वोट की कीमत याद दिलाते नजर आ रहे हैं. वह स्क्रीन पर मिसाल देकर कहते हैं कि हम बाजार से 5 रुपये का कोई समान खरीदते हैं तो कितनी पूछताछ करते हैं. और सवाल उठाते हुए कहते हैं कि ठीक ऐसे ही हम 5 साल की सरकार चुनते वक्त क्यों नहीं करते हैं. वह कहते हैं कि हमे अपनी वोट की कीमत समझनी होगी तभी हम किसानों की सुसाइड, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, जवानों के लिए हथियार सप्लाई जैसी तमाम परेशानियों से निजात पा सकते हैं.
फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), नयन तारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) लीड रोल में हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का भी रोल लगभग 10 से 20 मिनट के लिए है. गौरी खान फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान का डबल रोल में हैं. उनका एक कैरेक्टर 'विक्रम राठौर' और दूसरा आजाद का है. विक्रम राठौर सेना में एक जवान के तौर पर और आजाद का एक जेलर के किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म की शुरूआत आजाद और उनकी टीम द्वारा मेट्रो ट्रेन को हाइजैक करने से शुरू होता है. किसानों की सुसाइड से जुड़े मसले पर कहानी आगे बढ़ती है. उसके बाद, एक-एक करके लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और बेकार हथियार स्प्लाई जैसे मुद्दे नजर आते हैं. फिल्म शुरू से लेकर अंत तक एक्शन से भरपूर है. बीच-बीच में कुछ हसाने वाले डायलॉग और रोमांस सीन भी पर्दे पर दिखाए गए हैं.