scorecardresearch

Jawan Tenth Day Collection: दूसरे शनिवार को बढ़ी 'जवान' के कलेक्शन की रफ्तार, 10 दिन में फिल्म ने कमाए 440 करोड़

Jawan Box Office Collection: फिल्म जवान ने रिलीज के बाद अपने दूसरे शनिवार को लगभग 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की.

Jawan Box Office Collection: फिल्म जवान ने रिलीज के बाद अपने दूसरे शनिवार को लगभग 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Jawan Box Office Collection | Jawan Collection | Jawan Tenth Day collection | Jawan Box Office Collection Day 10

Jawan Collection: उम्मीद है कि तमिल फिल्म एटली (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म रविवार यानी आय 500 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी. (Photo:RedChilliesEnt)

Jawan Box Office Collection Day 10: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखने के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने दूसरे शनिवार को फिल्म जवान ने लगभग 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के बाद 10 दिन में देश के भीतर फिल्म जवान (Jawan Box Office Collection) की कुल कमाई 440.48 करोड़ रुपये पहुंच गई है. बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की रफ्तार देखते हुए उम्मीद है कि तमिल फिल्म एटली (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म रविवार यानी आय 500 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी.

10 दिन में जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा 800 करोड़ के करीब

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 10वें दिन जवान ने 62.48 करोड़ का कलेक्शन किया. गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) के जरिए बताया कि रिलीज के बाद 10 दिन में जवान ने कुल 797.50 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर देश और दुनिया फिल्म जवान का कैसा परफार्मेंस रहा यहां देख सकते हैं.

Advertisment
जवान (Jawan)
भारत में नेट कलेक्शन
(करोड़ रुपये)
हिंदी
(करोड़ रुपये)
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन
(करोड़ रुपये)
ओपनिंग डे7565.5129.6
दूसरे दिन53.2346.23110.87
तीसरे दिन77.8368.72144.22
चौथे दिन80.171.63136.1
पाचवें दिन32.9230.554.1
छठे दिन53.232446.23
सातवें दिन23.221.338.91
आठवें दिन21.620.136.64
नौवें दिन19.118.138.35
दसवें दिन31.8030.162.48
कुल440.78396.18 797.50
जवान का बॉक्स ऑफिस पर शुरूआती दस दिन का कलेक्शन

Also Read: Asia Cup Final: भारत बना एशिया का बादशाह, रिकॉर्ड आठवीं बार जीता खिताब

जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल होगी जवान

रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जवान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. उम्मीद है शाहरुख खान की यह फिल्म अपने दूसरे रविवार को भी बेहतर कलेक्शन करेगी. अनुमानित आंकड़ों की मानें तो देश के भीतर इसने रविवार को 35 करोड़ की कमाई कर सकती है.

इसी के साथ फिल्म ने भारत में अबतक 475.78 करोड़ की कमाई कर ली है. जवान ने दुनिया भर में 800 करोड़ के करीब ग्रॉस कलेक्शन कर लिये हैं. इसी रफ्तार से फिल्म का कलेक्शन जारी रहा तो आने वाले हफ्तों में 1000 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो जाएगी.

Shah Rukh Khan Bollywood Deepika Padukone Box Office Collections