/financial-express-hindi/media/post_banners/gHUOFophSkLti4vYvTwu.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इस साल की शुरूआत में आई 'पठान' से महज 16 करोड़ दूर है. (Photo RedchilliesEnt)
Jawan Box Office Collection Day 15: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ओपनिंग डे से धूम मचा रही है. अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में जवान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है, हालांकि फिल्म के कलेक्शन में अपेक्षित गिरावट देखी जा रही है. तमिल फिल्मकार एटली के डायरेक्शन बनी फिल्म जवान ने सिनेमाघरों में रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को देश के भीतर 8.85 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख खान की ये फिल्म गुरूवार 7 सितंबर को रिलीज हुई. पहले दिन से लेकर 15 दिन इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 526.73 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. महज 15 दिन में फिल्म जवान ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 के 42 दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. गदर 2 सिनेमाघरो में 11 अगस्त से लेकर 21 सितंबर तक कुल 521.53 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
'जवान' इस वीकेंड 'पठान' से निकल जाएगी आगे
फिल्म जवान इस साल की शुरूआत में आई शाहरुख खान की पठान से महज 16 करोड़ दूर है. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म पठान का सभी भाषाओं में देश में कुल कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपये रहा. हिंदी एडिशन में शाहरुख खान की इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ने 524.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पठान बाक्स पर पठान इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में से एक है. हालांकि उम्मीद है कि इस वीकेंड शाहरुख खान की साल की दूसरी फिल्म अपने ही रिकार्ड की पीछे छोड़ देगी.
Also Read: 10 लाख से कम कीमत में चाहिए सनरूफ वाली कार? टाटा से लेकर ह्युंडई तक मिल जाएंगी ये गाड़ियां
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म जवान के लिए हिंदी एडिशन में 14.94% ऑक्यूपेंसी रही. तेलुगु भाषी राज्यों में इसके लिए थोड़ी बेहतर 15.59% ऑक्यूपेंसी थी. तमिल एडिशन में एटली निर्देशित फिल्म के लिए 14.94% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली.
'पठान' से बेहतर परफार्म कर रही फिल्म 'जवान'
जवान न रिकॉर्ड पर रिकार्ड बना रही है. यह 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़, 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब में सबसे तेज कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. अपने दूसरे सप्ताह के अंत तक, पठान ने 458.9 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसी समय में जवान ने 67.83 करोड़ रुपये की अधिक कमाई की. अब, जवान को अपने तीसरे सप्ताहांत के अंत तक घरेलू बाजार की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने की उम्मीद है, क्योंकि यह पठान के लाइफटाइम कलेक्शन से सिर्फ 16.32 करोड़ रुपये दूर है. गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान ने दुनिया भर में 907.54 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.