/financial-express-hindi/media/post_banners/IdlVj5353clcqTr6C6QO.jpg)
Jawan Box Office Collection: रिलीज के बाद सिर्फ 17 दिन में फिल्म जवान ने देश के भीतर सभी भाषाओं में कुल 546 करोड़ की कमाई कर ली है.
Jawan Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) भारत की अबतक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी रिलीज के 17वें दिन ही ब्लॉकबस्टर 'पठान' के 543 करोड़ रुपये लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़कर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. रिलीज के बाद सिर्फ 17 दिन में फिल्म जवान ने देश के भीतर सभी भाषाओं में कुल 546 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म पठान 58 दिन में कुल 543 करोड़ रुपये कमाए थे और इसने हिंदी में कुल 524.53 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, जवान ने अपने तीसरे शनिवार को अनुमानित 13 करोड़ रुपये कमाए. 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की साल की दूसरी फिल्म तीसरे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई कर रही है. सितंबर महीने की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म जवान का रिकॉर्डतोड़ सिलसिला जारी है. शाहरुख खान और नयनतारा के अहम किरदार वाली इस फिल्म ने पहले दिन ही हिंदी सिने जगत में सबसे अधिक ओपनिंग देने का रिकार्ड अपने नाम किया.
जवान हिंदी सिनेमा इतिहास में ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये की कमाई कर सबसे बड़ी फिल्म बनी. रिलीज के बाद अपने पहले रविवार को 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर यह एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली बालीवुड फिल्म बनी. शानदार ओपनिंग के साथ अपने पहले हफ्ते में 'जवान' 389 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही, इसने सिर्फ हिंदी में अपने पहले वीकेंड में 347 करोड़ कमाए थे. शाहरुख खान की साल की इस दूसरी फिल्म के नाम 100 करोड़ रुपये, 200 करोड़ रुपये, 300 करोड़ रुपये, 400 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा सबसे तेजी से पार करने रिकार्ड भी है.