/financial-express-hindi/media/post_banners/rmjVTx3ckKCy391561Iw.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज के बाद 18 दिन में देश के भीतर कुल 560.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. (Express Photo)
Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान एक ही साल (2023) में डबल धमाका देने वाले पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं. पठान के बाद उनकी फिल्म जवान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. बीते दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने फिल्म पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
पठान के बाद अपनी रिलीज के 18वें दिन शाहरुख खान की फिल्म जवान ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ का ग्रास कलेक्शन पूरा कर लिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक,तमिल फिल्मकार एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान अपने तीसरे रविवार को दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. इस कामयाबी के साथ शाहरुख खान एक ही साल के भीतर 1000 करोड़ क्लब में अपनी दो फिल्मों दर्ज कराने वाले पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं.
जवान ने देश के भीतर 18 दिन में कमाए 560 करोड़
गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान गुरूवार 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने अपने 18वें दिन देश के भीतर सभी भाषाओं में 15 करोड़ रुपये कमाए. रिलीज के बाद 18 दिन में फिल्म जवान ने भारत में कुल 560.83 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अपने तीसरे रविवार को जवान के लिए हिंदी में 33.64 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. बता दें कि फिल्म जवान का निर्देशन एटली ने किया है. ये तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. विशेष रूप से, फिल्म ने रिलीज के 18 दिनों बाद भी तमिल भाषी इलाकों में जोरदार प्रदर्शन जारी रखा है, रविवार को 46.92 फीसदी तमिल ऑक्यूपेंसी और 24.86 फीसदी तेलुगु ऑक्यूपेंसी रही.
जवान के अलावा इन फिल्मों ने किए हैं शानदार कलेक्शन
रिलीज के बाद 18वें दिन फिल्म जवान दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. एक साल के भीतर शाहरुख खान की 2 फिल्में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. इसी के साथ शाहरुख खान यह कामयाबी हासिल करने वाले पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं. शाहरुख खान की फिल्म जवान के अलावा बॉक्स ऑफिस कई और फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किए हैं. यहा एक लिस्ट देख सकते हैं.