/financial-express-hindi/media/post_banners/cZEcFuVGZfuwQGcMOr5D.jpeg)
Jawan Collection: फिल्म जवान ने रिलीज के सरे दिन हिंदी भाषी इलाकों में 47 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाई की. (Photo: X/@DineshKartik)
Jawan Box Office Collection Day 2: हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान ने शुक्रवार को अपने नेट डोमेस्टिक कलेक्शन में एक और बड़ा इजाफा किया. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के दावे के मुताबिक सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म जवान ने दूसरे दिन 53 करोड़ रुपये कमाए. शाहरुख खान की यह फिल्म दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटाने में कामयाब रही. दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा शाहरुख खान की इस साल के शुरूआत में आई फिल्म पठान के ओपनिंग डे के कलेक्शन के बराबर है.
Jawan Collection: दूसरे दिन की कमाई पठान की ओपनिंग के बराबर
'जवान' के रिलीज होने से पहले हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के नाम था. लेकिन इसी गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज के बाद यह रिकॉर्ड फिल्म जवान (Jawan) के साथ जुड़ गया. देश की भीतर कलेक्शन के मामले में जवान ने फिल्म पठान से करीब 20 फीसदी अधिक छलांग लगाई. एक्शन से भरपूर फिल्म जवान ने ओपनिंग डे पर देश के भीतर हिंदी समेत अन्य भाषाओं में 74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया ओर आसानी से पठान के 57 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. शुक्रवार को अनुमानित 53 करोड़ रुपये की कमाई के साथ देश के भीतर फिल्म जवान की दो दिन में कुल कमाई 127 करोड़ रुपये पहुंच गई है. Sacnilk का मानना है कि दूसरे दिन के कलेक्शन में हिंदी भाषी इलाकों से फिल्म जवान ने 47 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाए.
Also Read: हिंदी सिने जगत में शाहरुख खान की जवान ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर कमाए 75 करोड़, पठान को पीछे छोड़ा
शाहरुख खान और गौरी खान फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान की बादशाहत दुनिया भर में दूसरे दिन भी बरकरार रही. बीते दिन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्टर के मुताबिक फिल्म जवान ने देश और दुनिया में ओपनिंग डे पर 129.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन (वर्ल्डवाइड ग्रास कलेक्शन) किया. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर पठान के 106 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया.
As Jawan says, "Yeh toh bas shuruaat hai" 💥
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 8, 2023
Thank you for the Massy-ive love ❤
Book your tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas - in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/M1CCHuCqIF
Jawan Worldwide Collection: सिर्फ दो दिन में कमाए 240 करोड़
शुक्रवार को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने बताया कि दुनियाभर में जवान ने ओपनिंग डे पर 129 करोड़ रुपये की कमाई की. गौरी खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने शनिवार को बताया कि जवान ने रिलीज के दूसरे दिन दुनियाभर में 110.87 करोड़ का कलेक्शन किया है. शाहरुख खान और नयनतारा की लेटेस्ट फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो दिन में 240.47 करोड़ (ग्रॉस) का कलेक्शन कर लिया है.
Winning hearts and BreaKING records! ❤️🔥
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 9, 2023
Book your tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas - in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/hv5cwnk7HL
उम्मीद है कि दुनियाभर में यह फिल्म अपने पहले ही वीकेंड में 500 करोड़ का आंकडा छू लेगी. इसी बीच फिल्म गदर 2 एक और झटका देने की तैयारी में है. सनी देओल की फिल्म ने शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब इसकी निगाहें पठान के 543 करोड़ रुपये के ऑल टाइम रिकॉर्ड पर है. लेकिन फिल्म जवान ने सिनेमाघरों मे सनी देओल के गदर 2 की चुनौतियां बढ़ा दी है.
इन मुद्दों पर आधारित है फिल्म
फिल्म निर्देशक एटली कुमार (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों की सुसाइड, सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था और सीमा पर आए दिन हो रही जवानों की मौत के लिए भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया गया है. इसमें जवानों को हथियार सप्लाई करने वाली कंपनियों के मालिक जनप्रतिनिधियों की शह पर खराब मशीन देकर देश के खजानों को कैस लूटते हैं उसके बारे में फिल्माया गया है. फिल्म के आखिर में शाहरूख खान जनता को उनके वोट की कीमत याद दिलाते नजर आ रहे हैं. वह स्क्रीन पर मिसाल देकर समझाते हैं कि हम बाजार से 5 रुपये का कोई समान खरीदते वक्त कितनी पूछताछ करते हैं. फिल्म में आगे वह सवाल उठाते हुए कहते हैं कि ठीक इसी तरह हम 5 साल की सरकार चुनते वक्त क्यों नहीं करते? वह कहते हैं कि हमे अपने वोट की कीमत समझनी होगी तभी हम किसानों की सुसाइड, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, जवानों के लिए बेकार हथियार सप्लाई जैसी तमाम परेशानियों से निजात पा सकेंगे.
फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), नयन तारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) लीड रोल में हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का भी रोल इसमें लगभग 10 से 20 मिनट का है. गौरी खान फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आ रहे हैं. उनका एक कैरेक्टर ‘विक्रम राठौर’ और दूसरा आजाद का है. विक्रम राठौर सेना में एक बहादुर और ईमानदार जवान के तौर पर और आजाद एक जेलर के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म की शुरूआत आजाद और उनकी टीम द्वारा अनोखे अंदाज में मेट्रो ट्रेन को हाइजैक करने से शुरू होता है. और फिर किसानों की सुसाइड से जुड़े मसले पर कहानी आगे बढ़ती है. उसके बाद, एक-एक करके लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और बेकार हथियार स्प्लाई जैसे मुद्दे नजर आते हैं. फिल्म शुरू से लेकर अंत तक एक्शन से भरपूर है. बीच-बीच में कुछ हसाने वाले डायलॉग और रोमांस सीन भी पर्दे पर दिखाए गए हैं.