/financial-express-hindi/media/post_banners/l5fWAYV5OyZ9DIBmDjLc.jpg)
Jawan Box Collection: जवान ने कलेक्शन के मामले में देश और दुनिया में पठान को पहले ही पीछे छोड़ दिया था.
Jawan Box Office Collection Day 25: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) रिलीज के 25वें दिन 600 करोड़ क्लब शामिल हो गई. यह इंडियन बॉक्स ऑफिस अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म जवान ने अपने चौथे रविवार को देश के भीतर 8.80 करोड़ रुपये की कमाई की, रिलीज के बाद 25 दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 604.25 करोड़ रुपये हो गया.
ओपनिंग डे से देश के भीतर कई रिकॉर्ड को पछाड़ रही शाहरुख खान की फिल्म जवान बीते दिनों उनकी फिल्म पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी आगे निकल गई. कलेक्शन के मामले में इसने देश के भीतर फिल्म 'पठान' को पहले ही पीछे छोड़ दिया था. इस साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की साल की दूसरी फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई कर रही है.
जवान की कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. अपने चौथे वीकेंड में भी इसने शुक्रवार को 5.05 करोड़ कमाए, शनिवार और रविवार को कमाई बढ़कर क्रमश: 8.5 करोड़ और 8.8 करोड़ हो गई. इस वीकेंड महात्मा गांधी की 154वीं जन्म जयंती और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के मौके पर छुट्टी के कारण चौथे वीकेंड में लगातार चौथे दिन या आज भी बेहतर कलेक्शन की उम्मीद है.
रविवार को फिल्म ने 46.73 फीसदी हिंदी ऑक्यूपेंसी रेट के साथ मजबूत उपस्थिति बनाए रखी. चेन्नई 96.3 फीसदी के साथ हिंदी ऑक्यूपेंसी में आगे रहा और कई शो पूरी तरह से बिक गए. नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद जवान का बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन चौथे वीकेंड में भी जारी है.जवान शाहरुख और गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुताबिक फिल्म जवान रिलीज के 24वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर 1,068.50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (ग्रॉस) कर ली है.
Unleashing power and creating history at the box office!
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) October 1, 2023
Book tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas - in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/otPvhMB9Md
इस वर्ल्डवाइड कलेक्शन से जवान ने एक और कामयाबी हासिल की. शनिवार को शाहरुख खान की जवान ने इस साल आई अपनी ही फिल्म 'पठान' ऑलटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया और पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई.पठान' ऑलटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,055 करोड़ है. यह देश और दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली बालीवुड फिल्मों की लिस्ट में पहले पायदान से फिसलकर दूसरे पर आ गई है. अब जवान की निगाहें 2000 करोड़ की ओर है.