scorecardresearch

Jawan Third Day Collection: जवान ने बनाया नया रिकार्ड, सिर्फ 3 दिन में 200 करोड़ कमाने वाली बनी पहली हिंदी फिल्म

Jawan Box Office Collection Day 3: फिल्म जवान ने रिलीज के तीसरे दिन फिर एक बार 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. देश के भीतर ओपनिंग डे पर इसने 75 करोड़ और दूसरे दिन 53 करोड़ कमाए थे.

Jawan Box Office Collection Day 3: फिल्म जवान ने रिलीज के तीसरे दिन फिर एक बार 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. देश के भीतर ओपनिंग डे पर इसने 75 करोड़ और दूसरे दिन 53 करोड़ कमाए थे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Jawan Box Office Collection | Jawan Collection | Jawan Box Office third Day Collection | Jawan third Day Collection | Jawan Box Office Collection Day 3

Jawan Box Office Collection: फिल्म जवान दो दिन में वर्ल्डवाइड 240 करोड़ का कलेक्शन (ग्रॉस) कर लिया है. (Photo: Insta/@gaurikhan)

Jawan Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर देश के भीतर फिल्म ने 75 करोड़ रुपये की कमाई की. हिन्दी एडिशन में जवान ने रिलीज के पहले दिन देशभर में 65.5 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया था. और इसी के साथ हिंदी सिने जगत में सबसे अधिक ओपनिंग देने वाली पहली फिल्म बनी गई. रिलीज के दूसरे दिन इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये कमाए. जिसमें 46.23 करोड़ हिंदी एडिशन की शामिल है.

शाहरुख खान और गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन एक और रिकॉर्ड बना डाली. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक तमिल फिल्मकार एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान ने रिलीज के तीसरे दिन देशभर में 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि रिलीज के तीसरे दिन फिल्म जवान ने सिर्फ हिंदी एडिशन से 68.72 करोड़ की कमाई की है. कमाई का यह आंकड़ा अबतक एक दिन में किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे अधिक है. अपने इसी पोस्टर में गौरी खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने बताया कि तीसरे दिन सभी भाषाओं में पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 144,22 करोड़ रहा.

Advertisment

देश के भीतर सिर्फ तीन ही दिन में शाहरुख की यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इसी के साथ रिकार्ड कलेक्शन करने वाली यह पहली हिन्दी फिल्म बन गई. तीन दिन में इसने देश के भीतर करीब 205 करोड़ ( ओपनिंग डे 75 करोड़, दूसरे दिन 53 और तीसरे दिन 77) की कमाई कर चुकी है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिलीज के बाद तीन दिन में 384.69 करोड़ रुपये (ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) का कलेक्शन किया है. इसने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड लगभग 129.6 करोड़ और दूसरे दिन 110.87 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किए.

ओपनिंग डे से धूम मचा रही फिल्म जवान

सिनेमाघरों में ओपनिंग डे से धमाल मचा रही फिल्म जवान ने रिलीज के तीसरे दिन हिंदी भाषी इलाकों में 68.72 करोड़ रुपये, तमिल भाषा में 5 करोड़ रुपये और तेलुगु में 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन शाम के शो में जवान के लिए ऑक्यूपेंसी रेट 71.05 फीसदी रहा, रात के शो के यह रेट बढ़कर 81.60 फीसदी हो गया. एटली की फिल्म तमिल और तेलुगु राज्यों में कुछ दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही है, लेकिन इसकी अधिकांश कमाई हिंदी भाषी राज्यों से हो रही है.

Also Read: Hero Karizma XMR और Yamaha R15 में से कौन है बेहतर, किसपर लगाएं दाव, चेक डिटेल

बेस्ट हिंदी ओपनर बनकर उभरी है जवान

फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के मुताबिक जवान ने दो दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 240.47 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले गौरी और शाहरुख खान की कंपनी ने दावा किया था कि ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड फिल्म ने 129.6 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म जवान साल की बेस्ट हिंदी ओपनर बनकर उभरी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के नाम था, जिसने अपने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये कमाए थे. जवान ने महज तीन दिन में 200 करोड़ की कमाई का नया रिकॉर्ड बना लिया है. पठान 3 दिनों में इस तक पहुंचने में कामयाब रही, और गदर 2 इसे 5 दिनों में मैनेज करने में सक्षम थी.

Shah Rukh Khan Bollywood Deepika Padukone Box Office Collections