scorecardresearch

Jawan Fourth Day Collection: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ने वीकेंड पर कमाए 81 करोड़, एक दिन में सबसे अधिक कलेक्शन का बनाया नया रिकार्ड

Jawan Box Office Collection Day 4: तमिल फिल्मकार एटली कुमार (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने वीकेंड पर 81 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह देश के भीतर एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली बालीवुड फिल्म बन गई है.

Jawan Box Office Collection Day 4: तमिल फिल्मकार एटली कुमार (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने वीकेंड पर 81 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह देश के भीतर एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली बालीवुड फिल्म बन गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jawan Box Office Collection | Jawan Collection | Jawan Box Office Fourth Day Collection | Jawan Fourth Day Collection | Jawan Box Office Collection Day 4

Jawan Box Office Collection: सिनेमाघरों में फिल्म जवान गुरुवार 7 सितंबर को रिलीज हुई है. (Photo: Insta/Redchilliesent)

Jawan Box Office Collection Day 4: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) कई पुराने रिकॉर्ड तोड़कर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है. एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हिंदी सिनेमा के इतिहास में नया मुकाम सेट किया. हालांकि अब फिल्म जवान ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकडें को पार नया रिकॉर्ड बना डाला है.

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक तमिल फिल्मकार एटली कुमार (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने वीकेंड पर यानी रविवार को 81 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई कर ली है. साथ ही यह देश के भीतर एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली बालीवुड फिल्म बन गई है. सिनेमाघरों में फिल्म जवान गुरुवार 7 सितंबर को रिलीज हुई है. ओपनिंग डे पर इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ कमाए. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म जवान ने सभी भाषाओं में 53 करोड़ और तीसरे दिन लगभग 76 करोड़ कमाए थे. चौथे दिन की कमाई ने ओपनिंग डे के साथ-साथ तीसरे दिन के आंकड़ें को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने चार दिनों लगभग 285 करोड़ की कमाई कल ली है.

जवान ने पठान के दूसरे दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ा

Advertisment

इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन (26 जनवरी नेशनल हालिडे के मौके पर) सभी भाषाओं में 70.50 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म जवान ने रिलीज के चौथे दिन रविवार को एक दिन में सबसे अधिक कमाई कर पठान के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़ें को भी पार कर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नया रिकार्ड सेट किया है. फिल्म जवान एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली बालीवुड फिल्म बन गई है. बता दें कि पठान ने 26 जनवरी के मौके पर हिंदी एडिशन में 68 करोड़ रुपये का कमाए थे.

Also Read: Petrol and Diesel Price Today: क्रूड 91 डॉलर के करीब पहुंचा, आज 11 सितंबर को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या हैं रेट

पठान के लॉइफटाइम कलेक्शन पर जवान की निगाहें

'पठान' की ऐतिहासिक सफलता के बाद जवान इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की दूसरी फिल्म है.एक्शन से भरपूर स्पाई फिल्म पठान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख की वापसी को चिह्नित किया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी एडिशन में पठान ने 524 करोड़ रुपये और सभी एडिशन में 543 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ इतिहास रचा था. जवान की निगाहें अब बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' के रिकॉर्ड पर होंगी. पठान'के रिकार्ड को आसानी से तोड़कर शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस नए रिकॉर्ड सेट करेगी.

Shah Rukh Khan Bollywood Deepika Padukone Box Office Collections