/financial-express-hindi/media/post_banners/sCrElzUUPwFL1Y9MbMrV.jpeg)
Jawan Box Office Collection: फिल्म ने ओपनिंग डे पर देश में 75 करोड़ की कमाई की. (Photo: Insta/Redcilliesent)
Jawan Box Office Collection Day 5: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरी किसी से कोई मुकाबला नहीं". राजीव मसंद के साथ एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख द्वारा कही गई ये बात आज भी सही साबित होती नजर आ रही हैं क्योंकि उनकी लेटेस्ट फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. ऐतिहासिक ओपनिंग के बाद फिल्म जवान अब इस साल देश के भीतर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई.
रविवार के मुकाबले सोमवार को जवान कमाई में आई भारी गिरावट
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक तमिल फिल्मकार एटली कुमार (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान ने रिलीज के पाचवें दिन यानी इस सोमवार को 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. एक बिजनेस एनालिस्ट के मुताबिक इसने ओपनिंग डे पर 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 और चौथे दिन 80.1 करोड़ की कमाई की. रिलीज के बाद 5 दिन में फिल्म जवान ने अबतक देश के भीतर कुल 316.16 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर के अनुसार जवान ने सोमवार को हिंदी भाषी इलाकों में 17.38 फीसदी ऑक्यूपेंशी का दावा किया. वही तमिल भाषी इलाकों में 13.72 फीसदी ऑक्यूपेंशी और तेलुगु भाषी इलाकों में 16.75 फीसदी ऑक्यूपेंशी बताई गई.
सबसे अधिक कलेक्शन के मामले में 'जवान' ने 'पठान' को पीछे छोड़ा
फिल्म जवान ने रविवार को 81 करोड़ रुपये की कमाई कर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया. वीकेंड पर रिकार्ड कलेक्शन कर शाहरुख की जवान एक दिन में देश के भीतर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बालीवुड फिल्म बन गई. इससे पहले यह रिकार्ड फिल्म'पठान' के नाम था. जनवरी 2023 में आई फिल्म पठान ने रिलीज़ के दूसरे दिन 70.50 करोड़ रुपये (हिंदी एडिशन में 68 करोड़ का कलेक्शन) की कमाई की थी हालांकि जिस दिन पठान एक दिन में सबसे कमाई करने का रिकार्ड अपने नाम किया था उस 26 जनवरी, नेशनल हालिडे था.
Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 500 करोड़ तक पहुंचने वाली बॉलीवुड फिल्म होने का गौरव भी हासिल किया. यह फिल्म शाहरुख और गौरी खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान ने रिलीज के बाद 5 दिन में लगभग 520.79 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (ग्रॉस) किया.
Your love for Jawan has clearly made history in Indian Cinema! 🔥
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 11, 2023
Have you watched it yet? Go book your tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas - in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/bhPcRF3AxF
जवान में शाहरुख खान के अलावा दक्षिण भारत की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Naranthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अहम रोल में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) का कैमियो भी है. इसके अलावा इसमें सान्या मल्होत्रा ​​(Sanya Malhotra) और प्रियामणि (Priyamani) भी अहम किरदार प्ले करते नजर आई हैं.
जवान के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म की कास्टिंग पूरी करने में एक साल से अधिक का समय लगा. उन्होंने बताया, ''इस पर एक साल से ज्यादा समय खर्च हुआ. हमें नए लोगों को ढूंढना था, और दी गई तारीखों पर सभी को शामिल करना था. हमें उन्हें 100 दिनों से अधिक समय तक ब्लॉक करना पड़ा इसलिए समन्वय में भी काफी समय लग गया. सभी बड़ी फिल्मों में समय लगता है. बातचीत दौरान उन्होंने दंगल (Dangal), डंकी (Dunki), पीके (PK), संजू (Sanju) जैसी बड़ी फिल्मों का जिक्र किया और कहा कि इस तरह की फिल्में 3 महीने के भीतर नहीं तैयार की सकती.