/financial-express-hindi/media/post_banners/h7VHsLstLbMNpJPlD3vt.jpg)
Jawan Worldwide Collection: रिलीज के बाद 8 दिन में फिल्म जवान ने दुनियाभर में 696.67 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. (Photo: RedChilliesEnt)
Jawan Box Office Collection Day 9: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. तमिल फिल्मकार एटली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग का आंकड़ा दर्ज किया. यह फिल्म हफ्तेभर से अधिक समय से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन देश के भीतर 21 करोड़ रुपये की कमाई की.
'जवान' की 'पठान' और गदर 2 पर है निगाहें
जवान ने रिलीज के बाद 9 दिन में अबतक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 410.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों की लिस्ट में जवान पहले ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है. इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख खान की इसी साल के शुरूआत में आई फिल्म 'पठान' (Pathaan) है. जनवरी 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म का लॉइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपये है. लिस्ट में दूसरे पायदान पर सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) है, पिछले महीने 11 अगस्त को रिलीज के बाद 'गदर 2' अब तक 517.06 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं और अभी भी सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में कामयाब है.
भारत में जवान इस वीकेंड 500 करोड़ के पहुंच सकती है करीब
फिल्म जवान का अब तक का कलेक्शन निश्चित रूप से ऐतिहासिक है क्योंकि देश के भीतर नेट कलेक्शन के मामले में यह पहले से ही पठान से आगे है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज के नौ दिन बाद पठान का देश में नेट कलेक्शन 364.15 करोड़ रुपये था जो समान अवधि में जवान की कमाई से 37.73 करोड़ रुपये कम है. जवान के दूसरे वीकेंड पर सबकी नज़र रहेगी क्योंकि इस दौरान फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 500 करोड़ रुपये के पार जाने की अनुमान है.
तीसरे वीकेंड में 1000 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है 'जवान'
फिल्म जवान शाहरुख और गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. बीते दिन रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर बताया कि जवान ने रिलीज के आठवें दिन तक दुनिया भर में 696.67 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन) की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार नौवें दिन दुनिया भर में कमाई का आंकड़ा 735 करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है और इस हिसाब से फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में 1000 रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी.
पिछले दिन फिल्म जवान के सक्सेस मीट में शाहरुख खान ने फिल्म के बारे में बात की और उसे "भावनात्मक" बताया. उन्होंने कहा, ''जवान के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है, लेकिन हमारे लिए जवान एक भावना है जो हर भारतीय के पास है. जवान एक भावना है. जवान एक भारतीय सैनिक है, मां है, लड़की है, सजग है और आपको यह समझना होगा कि जवान कई बार बहुत कमजोर होता है, क्योंकि वह हम सब हैं. जवान कई बार गलत होता है तो कई बार बिल्कुल सही भी होता है. जवान कभी अंधेरे में रहेगा, तो कभी जवान रोशनी उगलेगा. हर ईमानदार भारतीय जवान है. ईमानदारी से कहूं तो, जवान अच्छाई और प्यार का प्रतीक है.”