scorecardresearch

Jawan Cast Fees: जवान के लिए शाहरुख खान ने किया 100 करोड़ चार्ज! दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और नयनतारा ने कितनी ली फीस?

Jawan Cast Fees: साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की धमाकेदार शुरुआत के साथ हुई.

Jawan Cast Fees: साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की धमाकेदार शुरुआत के साथ हुई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
jawan-teaser-shah-rukh-khan-atlee

Jawan Cast Fees: एटली के जवान में मुख्य स्टार-कास्ट के रूप में शाहरुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर और अन्य हैं.

Jawan Cast Fees: साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की धमाकेदार शुरुआत के साथ हुई. सुपरस्टार ने लगभग चार साल बाद 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अपने कलेक्शन से 'धुवां-धुवां' कर दिया था. हालांकि शाहरुख खान इस सफलता के बाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वो इस साल के अंत में एटली के 'जवान' के साथ फिर से वापस आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त, 2023 को रिलीज किया गया था और दर्शक इसके पावर-पैक प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए हैं. इंडिया टुडे के अनुसार, 300 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट पर बनी, एटली के जवान में मुख्य स्टार-कास्ट के रूप में शाहरुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर और अन्य हैं. आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए किस स्टार ने कितना किया है चार्ज.

शाहरुख खान

फिल्म में शाहरुख खान दो भूमिकाएं निभाएंगे. उनका विक्रम नाम का एक किरदार है. प्रसिद्ध अभिनेता ने कथित तौर पर एटली की फिल्म में अपने काम के लिए मुआवजे में $12 मिलियन (लगभग 100 करोड़ रुपये) की मांग की.

Advertisment

Also Read: Google Pixel 8 इस दिन होगा लॉन्च, कैमरा में AI का होगा यूज, चेक करें बैटरी, प्रोसेसर, प्राइस समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

विजय सेतुपति

विजय सेतुपति ने अपने करियर में काफी फेम हासिल किया है. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. Mensxp की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को इस फिल्म में अपने काम के लिए $2.5 मिलियन (21 करोड़ रुपये) से अधिक मिले.

नयनतारा

नयनतारा जवान से हिंदी फिल्म में डेब्यू करेंगी. फिल्म में वो एक पॉजिटिव भूमिका में हैं और इस फिल्म में लगातार 'विक्रम' की सहायता करती नज़र आएंगी। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण भारतीय अभिनेत्री को फिल्म में अपने काम के लिए $1.2 मिलियन (10 करोड़ रुपये) की अनुमानित फीस मिली.

Also Read: Bypolls: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, I.N.D.I.A या NDA में कौन मारेगा बाजी?

प्रियामणि

इस फिल्म के साथ प्रियामणि चेन्नई एक्सप्रेस के बाद दूसरी बार शाहरुख खान के साथ काम करेंगी. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए 243,143 डॉलर (2 करोड़ रुपये) की मांग की है. वह उस महिला दल की सदस्य होंगी जिसका नेतृत्व विक्रम (एसआरके) करेंगे.

दीपिका पादुकोण

लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री दीपिका की कुल संपत्ति 500 ​​करोड़ रुपये है। फिल्म के लिए दीपिका की फीस का खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन अभिनेत्री आमतौर पर अपनी भूमिकाओं के लिए 15-30 करोड़ रुपये या उससे अधिक चार्ज करती हैं.

Shahrukh Khan Deepika Padukone