/financial-express-hindi/media/post_banners/eQRBgx12ejqc223VL8w5.jpg)
झारखंड के अगले मुख्यमंत्री अब JMM के हेमंत सोरेन होंगे. (PTI)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/RG8Hy4Yy2d1npNPpEMUR.jpg)
Jharkhand Election Results 2019: साल 2019 में बीजेपी (BJP) का एक और 'दुर्ग' उसके हाथ से निकल गया. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में जनता ने जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया. 81 सीटों वाली विधानसभा में जेएमएम (JMM) 30 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, बीजेपी के खाते में सिर्फ 25 सीटें ही आई हैं. झारखंड के अगले मुख्यमंत्री अब जेएमएम के हेमंत सोरेन होंगे.
महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने का फायदा कांग्रेस को भी हुआ है. कांग्रेस 16 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने सोमवार देर शाम गवर्नर द्रौपदी मुर्मु को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
मुख्यमंत्री रघुबर दास 1995 से जमशेदपुर पूर्वी सीट से जीतते आ रहे थे लेकिन इस बार उन्हें अपने ही बागी सरयू राय के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं, जेएएम के हेमंत सोरेन ने अपनी दोनों सीटें डुमका और बरहेत जीत ली है. इससे पहले आए एक्जिट पोल के नतीजों में भी जेएएम गठबंधन को बहुमत दिखाया गया था. सभी ​एग्जिट पोलों में भाजपा बहुमत से दूर थी.