scorecardresearch

Huge Petrol Price Cut in Jharkhand: झारखंड सरकार ने पेट्रोल के दाम में दी बड़ी राहत, बाइक और स्कूटर सवारों को 25 रुपये सस्ता मिलेगा तेल

झारखंड में दोपहिया वाहनों के लिए सस्ता पेट्रोल 26 जनवरी, 2022 से मिलेगा. सोरेन सरकार ने लोगों को यह सौगात कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर दी है.

झारखंड में दोपहिया वाहनों के लिए सस्ता पेट्रोल 26 जनवरी, 2022 से मिलेगा. सोरेन सरकार ने लोगों को यह सौगात कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर दी है.

author-image
FE Online
New Update
Jharkhand government slashes petrol price by Rs 25 per litre for two-wheelers

Soren's reply to reporters has added to the suspense in connection with future ties with their ally in the state even as several Congress leaders hit out at Soren and his party for not honouring their alliance.

Petrol Price In Jharkhand: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने आम जनता को पेट्रोल की बढ़ती कीमत से राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है. सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये की कमी करने का एलान किया है. सरकार ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर यह घोषणा की. हालांकि इसका फायदा मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों को ही मिलेगा. नई दर 26 जनवरी, 2022 से लागू होगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट

Advertisment

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा, “पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार राज्य स्तर पर दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी. इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा.”

Petrol Price Jharkhand