scorecardresearch

झारखंड में चम्पाई सोरेन ने विश्वासमत जीता, सरकार को मिले 47 वोट

Jharkhand Floor Test: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने विश्वासमत जीता. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य की नई सरकार को 47 वोट मिले और विरोध में 29 वोट पड़े.

Jharkhand Floor Test: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने विश्वासमत जीता. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य की नई सरकार को 47 वोट मिले और विरोध में 29 वोट पड़े.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hemat Soren

ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के आरोपों को लेकर सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद इसी बुधवार को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. (Image: Screengrab)

Jharkhand New Government Floor Test: झारखंड में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने विश्वासमत हासिल कर लिया है. सीएम चम्पाई सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य की नई सरकार को 47 वोट मिले और विरोध में 29 वोट पड़े. 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. झारखंड विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे.

हेमंत सोरेन को ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के आरोपों को लेकर सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद इसी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था. रांची की एक विशेष अदालत ने शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को झारखंड विधानसभा में विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति दी. विधानसभा में सी.पी. रामाकृष्णन (Jharkhand Governeor C P Ramakrishnan) के अभिभाषण के बाद विश्वासमत पर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई. 

Advertisment

Also Read : Grammy Awards 2024 : ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत का दबदबा, 5 भारतीयों को मिला सम्मान, जाकिर हुसैन को मिले 3 पुरस्कार

हेमंत सोरेन ने कहा- मैं राजनीति से दे दूंगा इस्तीफा, अगर...

बहस के दौरान हेमंत सोरेन ने राज्यपाल और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. विधानसभा में चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो सदन में कागज पटककर दिखाए कि हेमंत सोरेन के नाम पर 8.5 एकड़ जमीन है. जिस दिन ये साबित होगा मैं उसी वक्त राजनीति से इस्ताफा दे दूंगा.

विपक्ष को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राजनीतिक रूप से नहीं जीत पाते हैं तो ये लोग बैक डोर से साजिशन पीठ पर हमला करते हैं.

झारखंड ने दिया मोदी-शाह के षड्यंत्रकारी मंसूबों को तगड़ा झटका: खरगे

वहीं सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि झारखंड ने मोदी-शाह के षड्यंत्रकारी मंसूबों को तगड़ा झटका दिया है. कांग्रेस-झामुमो और सहयोगी दलों की सरकार सुरक्षित है और भाजपा की तमाम साजिशों को मात देकर, सच्चाई की जीत हुई है.

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और JMM कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित सभी विधायकों को बधाई देते हुए खरगे ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने हमें सत्ता के अहंकार के ख़िलाफ़ संधर्ष करना सिखाया है. सत्ता के लालच करने वालों से हम झारखंड का जल-जंगल-ज़मीन सुरक्षित रखेंगे.

  • Feb 05, 2024 13:13 IST

    Jharkhand Floor Test: विधानसभा में बोल रहे हैं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

    झारखंड विधानसभा में विश्वासमत पर बहस जारी है. इस वक्त नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी बोल रहे हैं.



  • Feb 05, 2024 13:05 IST

    Jharkhand Floor Test: केंद्र और राज्यपाल ने मिलकर रची साजिश: हेमंत सोरेन

    झारखंड विधानसभा में थोड़ी देने में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे. विधानसभा में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के बयान के बाद खड़े हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. मेरे संज्ञान में नहीं है कि पहले किसी मुख्यमंत्री की ऐसी गिरफ्तारी हुई हो. मुझे लगता है कि इसमें राजभवन भी शामिल है. हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा. आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है.

    अगर मुझपर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ी सुनियोजित तरीके से, लंबे समय से 2022 से 31 तारीख को हुए अंजाम की पटकथा लिखी जा रही थी. हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं. देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया.

     



Hemant Soren Jharkhand