/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/04/jharkhand-former-cm-shibu-soren-dies-2025-08-04-10-07-22.jpg)
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. (Image: IE File)
JMM Founding Leader Shibu Soren Passes Away at 81 in Delhi Hospital: झारखंड की राजनीति और जनआंदोलन का एक युग आज खत्म हो गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में 81 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. शिबू सोरेन 8 बार लोकसभा सांसद, 2 बार राज्यसभा सदस्य और 3 बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे और झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. उन्होंने एक भावुक संदेश में लिखा - आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं.
आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 4, 2025
आज मैं शून्य हो गया हूँ...
पीएम मोदी ने कहा – जमीन से जुड़े जननेता थे शिबू सोरेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा - शिबू सोरेन जमीन से जुड़े नेता थे, जिन्होंने आदिवासी समाज, गरीबों और वंचितों के लिए जीवनभर काम किया. उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और सभी चाहने वालों के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
राहुल गांधी ने कहा – आदिवासी समाज की मजबूत आवाज थे शिबू सोरेन
कांग्रेस पार्टी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के निधन को भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि शिबू सोरेन आदिवासी समाज की मजबूत आवाज थे और उन्होंने आजीवन उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया. राहुल गांधी ने झारखंड के निर्माण में सोरेन की भूमिका को ऐतिहासिक बताया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
बिहार सीएम ने जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का निधन बेहद दुखद है. वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे और एक बड़े नेता के रूप में उनका झारखंड की राजनीति में अहम योगदान रहा. उनके जाने से न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश की राजनीतिक और सामाजिक दुनिया को गहरी क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार व चाहने वालों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने उन्हें "गुरुजी" कहकर याद किया और कहा कि देश को उन पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिबू सोरेन एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने और आदिवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्ष किया. उन्होंने साहूकारों के शोषण और नशाखोरी के खिलाफ भी साहसिक लड़ाई लड़ी.
रेवंत रेड्डी ने कहा कि शिबू सोरेन ने छोटे राज्यों के गठन का हमेशा सपोर्ट किया और तेलंगाना को अलग राज्य बनाने के आंदोलन का भी खुलकर समर्थन किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी की सेवाएं आदिवासी समाज के लिए हमेशा याद रखी जाएंगी. वे आठ बार लोकसभा सांसद, दो बार राज्यसभा सदस्य और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने शिबू सोरेन की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
(खबर अपडेट हो रही है..)