/financial-express-hindi/media/post_banners/Us43jJ2CWG5C6MOx3QIP.webp)
यमुना एक्सप्रेस विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा जारी की गई नई टोल लिस्ट में कार, जीप, वैन समेत अन्य हल्के वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स में 2.50 से 2.65 रुपये प्रति किमी तक का इज़ाफा किया गया है.
Yamuna Expressway toll rates hiked: सफर करने के शौकिन लोगों के लिए अब युमना एक्सप्रेस वे से यात्रा करना उनकी जेब पर भारी पड़ेगा. YEIDA ने एक्सप्रेस वे पर लगने वाले टोल की दरों में खासा इजाफा किया है. YEIDA की 74वीं बोर्ड मीटिंग के बाद बढ़ी हुई दरों की सूची जारी कर दी गई. नई दरों के मुताबिक अब 165km लंबे यमुना एक्सप्रेस पर हल्के वाहनों जैसे कार, जीप्सी समेत अन्य पर लगने वाले टोल टैक्स में ₹2.50 से ₹2.65 प्रति किमी की वृद्धि की गई है. इससे पहले YEIDA ने पिछले साल ही टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की थी.
Road Safety पर करीब ₹130.54 crore खर्च
YEIDA की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि हाल ही में हाल ही में IIT Delhi द्वारा Road Safety को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे का audit किया गया था. जिसके बाद एक्सप्रेस वे पर Road Safety के लिए जरुरी व्यवस्था पर करीब ₹130.54 crore खर्च किये गए हैं.
Toll fare for Car, Jeep, Van and Light Motor Vehicle (LMV):-
नई टोल सूची में कार, जीप, वैन समेत वे वाहन जो light motor vehicles की श्रेणी में आते हैं पर लगने वाली टोल दरों में ₹2.50 से ₹2.65 की वृद्धि की गई है.
Toll fare for Light Commercial Vehicle (LCV):-
वहीं हल्के कॉमर्शल वाहन जैसे विक्रम, छोटे समान ढोने वाले वाहन और मिनी बसों पर लगने वाले टोल टैक्स की बात करें तो इसमें ₹ 3.90 से ₹4.15 प्रति किमी तक का इजाफा किया गया है.
Toll fare for Bus, Truck:-
YEIDA ने बस और ट्रक पर लगने वाले टोल टैक्स में ₹7.90 से ₹8.45 प्रति किमी की बढोत्तरी की है. इसके साथ ही इन वाहनों पर अलग अलग श्रेणी के अंतर्गत टोल टैक्स में ₹12.05 से ₹12.90 और भारी वाहनों पर ₹15.55 से ₹18.80 प्रति किमी का इजाफा किया गया.
Travel tips on Yamuna Expressway:-
YEIDA ने एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों के लिए नए दिशा निर्देश भी जारी किये हैं. इसलिए यदि आप यमुना एक्सप्रेस वे से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो निम्न बातों को अवश्य ध्यान रखें.
- यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रा के दौरान वाहन के लिए तय लाइन में ही वाहन चलाये और दिए गए निर्देशों का पालन करें
- टोल प्लाजा पर वाहन के लिए तय लाइन और गति का ध्यान रखें
- टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए कई विकल्प मौजूद है, जैसे आप टोल कैश, ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फिर फास्टटैग के जरिए भी कर सकते है.
- वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें
- आपात स्थिति में नजदीकी ECB या toll free नंबर 1800-102-7777 पर कॉल किया जा सकता है.