/financial-express-hindi/media/post_banners/Awti6aXESCHrDzTGW1ef.jpg)
CJI Tenure: जस्टिस उदय उमेश ललित सुप्रीम कोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस के रूप में आज 27 अगस्त को शपथ ले चुके हैं. चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल आठ नवंबर तक का है यानी कि वह 75 दिनों तक इस पद पर बने रहेंगे.
CJI Tenure: जस्टिस उदय उमेश ललित सुप्रीम कोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस के रूप में आज 27 अगस्त को शपथ ले चुके हैं. चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल आठ नवंबर तक का है यानी कि वह 75 दिनों तक इस पद पर बने रहेंगे. इस प्रकार देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले जस्टिस ललित छठे ऐसे प्रमुख होंगे जिनका कार्यकाल सौ दिन से कम का होगा. हालांकि सबसे कम समय के लिए चीफ जस्टिस कार्यकाल के मामले में वह पांचवे स्थान पर हैं. जस्टिस यूयू ललित ने जस्टिस एनवी रमण के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह ली है.
जस्टिस एनवी रमण 24 अप्रैल 2021 को सीजेआई (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) बने थे और उनका कार्यकाल 1 साल 125 दिनों का रहा. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश 65 वर्ष और हाई कोर्ट के जज 62 वर्ष की आयु पूरा होने तक अपने पद पर बने रह सकते हैं. सबसे लंबा कार्यकाल 16वें मुख्य न्यायाधीश वाईवी चंद्रचूड़ का रहा और वह 22 फरवरी, 1978 से लेकर 11 जुलाई, 1985 तक यानी 7 वर्ष 140 दिनों तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे.
सबसे छोटा कार्यकाल रहा महज 18 दिन का
- 25 नवंबर 1991 से 12 दिसंबर 1991 तक मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस कमल नारायण सिंह का कार्यकाल महज 18 दिन था.
- इसके बाद चीफ जस्टिस के रूप में सबसे छोटा कार्यकाल जस्टिस एस राजेंद्र बाबू का था जो 2 मई 2004 से 31 मई 2004 30 दिनों के लिए इस पद पर थे.
- जस्टिस जे सी शाह 36 दिन तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे. उनका कार्यकाल 17 दिसंबर 1970 से 21 जनवरी 1971 तक था.
- जस्टिस जी बी पटनायक 8 नंवबर 2002 से 18 दिसंबर 2002 तक सीजेआई रहे और चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल 41 दिन का था.
- चीफ जस्टिस के रूप में छठा सबसे छोटा कार्यकाल जस्टिस एलएम शर्मा का था. वह 86 दिनों तक 18 नवंबर 1992 से 11 फरवरी 1993 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे.