scorecardresearch

Kamal Nath on Hindu Rashtra : कमलनाथ ने कहा-जब देश की 82% आबादी हिंदू, तो भारत को अलग से हिंदू राष्ट्र कहने की जरूरत क्या है?

Madhya Pradesh Election : भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मांग पर कमलनाथ की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया. दिग्विजय सिंह ने शेयर किया 'हिंदू राष्ट्र' के एजेंडे पर हमला करने वाला बयान.

Madhya Pradesh Election : भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मांग पर कमलनाथ की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया. दिग्विजय सिंह ने शेयर किया 'हिंदू राष्ट्र' के एजेंडे पर हमला करने वाला बयान.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kamal Nath, Hindu Rashtra, Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham Sarkar, Digvijaya Singh, Acharya Pramod Krishnam, कमल नाथ, हिंदू राष्ट्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम सरकार, दिग्विजय सिंह, आचार्य प्रमोद कृष्णम

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ. (Photo : ANI, 5 अगस्त 2023)

Kamal Nath on Hindu Rashtra Demand : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर ऐसा जवाब दिया है, जिसने सबको चौंका दिया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जब भारत की 82 फीसदी आबादी हिंदू है, तो इसे अलग से हिंदू राष्ट्र कहने की जरूरत क्या है? उन्होंने यह बात बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर कही है. कमलनाथ और उनके बेटे और कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने हाल ही में अपने इलाके छिंदवाड़ा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भव्य कथा का आयोजन करवाया है.

कमलनाथ और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नजदीकी से मची खलबली!

अब तक बीजेपी नेताओं के करीबी समझे जाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ कमलनाथ की नजदीकी से मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी खलबली मची हुई है. न सिर्फ प्रदेश के कई बड़े बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ के कथा कराने पर टिप्पणी की है, बल्कि कांग्रेस से जुड़े रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तो इस मुद्दे को लेकर कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं से तीखे सवाल भी पूछे हैं. प्रमोद कृष्णम ने ट्विटर पर लिखा है, "मुसलमानों के ऊपर “बुलडोज़र” चढ़ाने और RSS का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के “संविधान” की धज्जियाँ उड़ाने वाले “भाजपा” के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता,आज रो रही होगी गांधी की “आत्मा” और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, लेकिन सैक्यूलरिज्म के ध्वज वाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह जी और खरगे जी सब खामोश हैं." प्रमोद कृष्णम ने अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है.

Advertisment

किसी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है : कमलनाथ

इस बीच, प्रमोद कृष्णम की इस प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि "मैं नहीं जानता क्यों किसी के पेट में दर्द हो रहा है." इसका जवाब देते हुए प्रमोद कृष्णम ने लिखा, " सवाल “पेट” दर्द का नहीं है प्रभु, हम भी यही चाहते हैं कि कमलनाथ जी पुनः मुख्यमंत्री बनें और मामा “मारीच” का वध करें, लेकिन कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से ना कि कुछ “लंपटों” के रहमों करम से."

Also read : मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, कांग्रेस ने कहा, मणिपुर पर पीएम मोदी का मौनव्रत तोड़ना है

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट शेयर करके दिया संदेश?

प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में जिस तरह बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के प्रखर विरोधी समझे जाने वाले दिग्विजय सिंह को भी लपेटा है, वो चौंकाने वाली बात है. इस बीच, दिग्विजय सिंह ने इस मसले पर सीधे तौर पर खुद भले ही कोई टिप्पणी नहीं की हो, लेकिन इस विवाद के बीच हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट शेयर जरूर किया है, जिसमें एक शख्स हिंदू राष्ट्र की वकालत करने वालों पर तीखा हमला करते हुए कह रहा है, "हिंदू राष्ट्र का एजेंडा केवल ओबीसी और एससी-एसटी के लोगों को मूर्ख बनाकर उनका वोट बटोरने का है. अभी 75 साल से किनकी सरकार चल रही है? हर जगह कौन बैठा हुआ है?"

OBC
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा ट्विटर पर रि-ट्वीट किए गए वीडियो कंटेंट की स्क्रीनशॉट.

Also read : मणिपुर, असम, मिजोरम समेत इन राज्यों के लोगों को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस, राजधानी में रहने वालों से मांगी डिटेल

आदिवासियों का राजनीतिक दुरूपयोग करती है भाजपा : कमलनाथ

बहरहाल, हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर छिड़े इस विवाद से अलग कमलनाथ मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को आदिवासियों के साथ अत्याचार के मुद्दे पर भी घेरने की कोशिश कर रहे हैं. झाबुआ में ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ के समापन के मौके पर उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कांग्रेस की सोच आदिवासियों के प्राकृतिक पर्यावरण और सांस्कृतिक वातावरण को बचाए-बनाए रखते हुए प्रगति के मार्ग पर ले जाने की रही है. लेकिन भाजपा ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग तक नहीं करती है. वो भला आदिवासियों का मान, सम्मान और विकास क्या करेगी. भाजपा सदैव आदिवासी समाज का राजनीतिक दुरूपयोग करती रही है. भाजपा आदिवासी-समुदाय के लोगों को दिखावटी पद-नाम तो दे देती है पर न तो ‘पद का मान’ देती है और न ‘पद का मान’ रखती है. कांग्रेस आदिवासी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है."

Kamal Nath Hindutva Digvijaya Singh