scorecardresearch

Kanwar Yatra: कांवर यात्रा के चलते ट्रैफिक जाम से परेशान यात्री, इन मार्गों पर न जाने की सलाह

Kanwar Yatra: यात्रियों को पहले से ही यात्रा करते समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अब उनकी मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं.

Kanwar Yatra: यात्रियों को पहले से ही यात्रा करते समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अब उनकी मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
3bf88ee6-d7f4-4ff7-b8ba-e88d99d69d0f

Kanwar Yatra: कांवर यात्रा 4 जुलाई को शुरू हुई और 18 जुलाई तक जारी रहेगी.

Kanwar Yatra: दिल्ली में बाढ़ के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है. यात्रियों को पहले से ही यात्रा करते समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अब उनकी मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं. यात्रियों को अब कांवर यात्रा के मद्देनजर सड़कों और राजमार्गों पर नाकाबंदी और ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ेगा. कांवर यात्रा 4 जुलाई को शुरू हुई और 18 जुलाई तक जारी रहेगी. तीर्थयात्री गंगा नदी के पवित्र जल को घड़ों में संग्रहित करते हैं और इसे बांस से बने एक छोटे खंभे पर अपने कंधों पर ले जाते हैं, जिसे 'कांवर' के नाम से जाना जाता है. इस जल को भक्त भगवान शिव को गंगा जल चढ़ाने के लिए उबड़-खाबड़ इलाकों और तेज गर्मी से होकर कई किलोमीटर तक नंगे पैर चलते हैं. वर्तमान परिदृश्य में, कांवरियों को अपनी यात्रा पूरी करने के लिए भीषण गर्मी के बजाय भारी बारिश की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. पूरे मार्ग में भक्तों के आराम के लिए कांवर शिविर/तंबू लगाए गए हैं. उनकी यात्रा से कई नई यातायात सलाह और दिशानिर्देश भी जारी किया गया है.

इन सड़क/मार्ग से न करें यात्रा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से विशिष्ट मार्गों से बचने का आग्रह किया है, जैसे कि बरफ खाना चौक से फायर स्टेशन तक रानी झांसी रोड, बुलेवार्ड रोड से आजाद मार्केट, गोकलपुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी-पॉइंट, मथुरा रोड और एनएच 8 रजोकरी बॉर्डर. जीटी करनाल रोड से आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाले भारी वाहनों को एनएच-24 की ओर भेजा जा रहा है और उन्हें वजीराबाद रोड या जीटी रोड से शाहदरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम बौद्ध ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए दिल्ली से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड या मोरादाबाद जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे लेंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी (सेक्टर 63) और ताज हाईवे के जरिए गाजियाबाद, हापुड और मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए वापस भेजा जाएगा.

Advertisment

Also Read: DMRC Travel ऐप को 1.75 लोगों ने किया डाउनलोड, कैसे करते हैं इसमें टिकट बुक?

हेल्पलाइन नंबर:

जीटीबी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईई को बताया कि जिन लोगों को अधिक जानकारी की आवश्यकता है, वे फंसे हुए हैं और खो गए हैं, वे ट्रैफिक से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप नंबर 7065100100 और ट्विटर हैंडल @noidatraffic पर संपर्क कर सकते हैं.

Delhi Police