scorecardresearch

Kapil Sharma Cafe Attacked : कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में बरसी गोलियां, वांटेड आतंकी ने ली जिम्मेदारी, वीडियो वायरल

Kapil Sharma’s Canada Cafe Attacked : कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कैफे पर गोलियां बरसाए जाने की खबर सामने आई है. वारदात का वीडियो वायरल हो गया है.

Kapil Sharma’s Canada Cafe Attacked : कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कैफे पर गोलियां बरसाए जाने की खबर सामने आई है. वारदात का वीडियो वायरल हो गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kapil Sharma Canada Restaurant Fired At

Kapil Sharma Canada Cafe Attacked : कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी का वीडियो सानने आया है. (Screenshot of Video Shared on X)

Kapil Sharma’s Canada Cafe Attacked : कनाडा के सरे (Surrey) शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले कैफे पर बुधवार रात ताबड़तोड़ गोलियां चलाए जाने की खबर सामने आ रही है. इस हमले की जिम्मेदारी भारत में वांटेट एक आतंकवादी ने ली है. हालांकि अब तक हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने कनाडा में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जरूर बढ़ा दी है.

KAP’S Cafe पर फायरिंग से मची खलबड़ी

कपिल शर्मा के नए कैफे ‘KAP’S CAFE’ पर बुधवार रात को अचानक गोलीबारी हो गई. यह कैफे हाल ही में सरे (ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा) में खोला गया था. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कैफे पर कई राउंड फायरिंग की गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को चोट नहीं आई.

Advertisment

वारदात के फौरन बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी. इस फायरिंग के पीछे की वजह क्या है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इसे एक गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में देख रही है.

भारत के वांटेड टेररिस्ट ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस हमले में नया मोड़ तब आया जब हरजीत सिंह लड्डी नाम के एक संदिग्ध आतंकी ने हमले की जिम्मेदारी ली. लड्डी का नाम भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है और उसे खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा बताया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरजीत लड्डी ने दावा किया है कि कपिल शर्मा द्वारा कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां किए जाने के चलते उसने यह हमला किया. हालांकि, कपिल की ओर से ऐसी किसी टिप्पणी की पुष्टि नहीं हुई है.

कैफे के उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद हमला

KAP’S Café को कुछ दिन पहले ही आम जनता के लिए खोला गया था. इसका सॉफ्ट लॉन्च वीकेंड पर हुआ था और तब से ही यह कैफे कनाडा में बसे भारतीय समुदाय में काफी लोकप्रिय होने लगा था. इंस्टाग्राम पर कैफे की आधिकारिक टीम ने पोस्ट कर लिखा था, “इतने शानदार रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद! हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सभी को जगह दी जा सके. आपका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”

इंस्टाग्राम पर छाया था कैफे का स्टाइलिश लुक

KAP’S Café का इंटीरियर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पिंक और व्हाइट थीम, क्रिस्टल झूमर, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स और बेबी पिंक सोफे इसकी खास पहचान हैं. कैफे में एक क्लासी और क्यूट माहौल का शानदार मेल देखने को मिलता है.

खूबसूरत लुक के अलावा, कैफे की स्पेशलिटी कॉफी और डेज़र्ट्स जैसे लेमन पिस्ता केक, फज ब्राउनी और क्रॉसॉं भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

कपिल और गिन्नी ने शेयर किए थे कई खूबसूरत पल

कैफे के लॉन्च के मौके पर कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए थे. उन्होंने फैन्स और दोस्तों को प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी कहा था. कॉमेडियन किकू शारदा ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा था, “क्या बात है!”

फायरिंग के बाद कपिल के जवाब का इंतज़ार

इस हमले के बाद से कैफे और वहां मौजूद लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. कपिल शर्मा की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन फैन्स बेसब्री से उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश कर रहा है.