/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/13/zeVSMl4bfvss0whRPOlP.jpg)
जून 2025 में ही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का एक्स‑हसबैंड संजय कपूर, जो दिग्गज कारोबारी भी हैं, इस दुनिया से चले गए. (Image: IE File)
दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रही हाई-प्रोफाइल लड़ाई में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले रहे हैं इस बीच एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किए हैं. अरबपति की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने दावा किया है कि करिश्मा कपूर के बच्चों को आरके फैमिली ट्रस्ट के जरिए पहले ही 1,900 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह हकीकत से कोसों दूर है और बच्चों की इस तक कोई एक्सेस भी नहीं है.
करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों, 20 साल की बेटी समायरा (Samaira) और 15 साल का बेटा कियान (Kiaan) ने अपने पिता संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए प्रिया कपूर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और वसीयत को छिपाने और जालसाजी का आरोप लगाया है. दावा किया गया है कि वसीयत उनके निधन के 7 हफ्ते बाद सामने आई.
संजय की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में दावा किया है कि करिश्मा के बच्चों को आरके परिवार ट्रस्ट के माध्यम से पहले ही 1,900 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. हालांकि, सूत्रों ने कहना है कि यह आंकड़ा सोना कॉमस्टार के शेयर्स के वैल्यू पर बेस्ड है और बच्चों को ट्रस्ट के माध्यम से अभी भी रखे गए शेयरों में से कोई भी शेयर नहीं मिला है. सूत्रों ने कहा - इन संपत्तियों का कंट्रोल ट्रस्ट में प्रिया सचदेव कपूर के पास है, और बच्चों की इन तक कोई एक्सेस नहीं है.
Also read : Gold Alert : रिकॉर्ड हाई से सोने में आ सकती है बिकवाली, लंबी अवधि में बरकरार रहेगी चमक
बच्चों को अपने पिता की संपत्ति के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है
अदालती कार्यवाही से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, बच्चों को अभी तक वसीयत की प्रति नहीं दी गई है, न ही उनके पिता की व्यक्तिगत संपत्ति के बारे में कोई स्पष्टता दी गई है. करिश्मा के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा, "मान लीजिए कि संपत्ति की कीमत 30,000 करोड़ रुपये है और बच्चों को आरके ट्रस्ट से कथित तौर पर 1,900 करोड़ रुपये मिले हैं, फिर भी वे प्रिया सचदेव कपूर के लिए 28,000 करोड़ रुपये से ज्यादा छोड़ जाते हैं. क्या वह उस संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा छोड़ देंगी? यह समझना और समझना होगा कि यह मुकदमा करिश्मा और संजय कपूर के दोनों बच्चों समेत सभी पाँच प्रथम श्रेणी के उत्तराधिकारियों को उनकी संपत्ति तक उचित पहुँच सुनिश्चित करने के लिए है.
'मुकदमा संजय कपूर के बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए है'
जेठमलानी ने कहा कि यह मुकदमा ट्रस्ट से मिलने वाले लाभ के बारे में नहीं है, बल्कि बच्चों के भविष्य को उनके दिवंगत पिता की निजी संपत्ति में उनकी सही विरासत के माध्यम से सुरक्षित करने के बारे में है. जेठमलानी ने कहा, "यह मुकदमा संजय कपूर के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और भारत तथा विदेश में उनकी संपत्तियों तक उचित पहुंच सुनिश्चित करने के बारे में है.
कथित तौर पर, दिवंगत संजय कपूर अपनी सारी निजी संपत्ति अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के नाम छोड़ गए हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद, कथित वसीयत के साथ-साथ 12 जून, 2025 तक संजय कपूर की संपत्तियों की पूरी सूची का खुलासा करना होगा.