scorecardresearch

Karnataka CM: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को मिला उपमुख्यमंत्री का पद

Karnataka CM: डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने कहा, मैं पूरी तरह खुश नहीं, लेकिन कर्नाटक के हित में माना पार्टी का फैसला

Karnataka CM: डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने कहा, मैं पूरी तरह खुश नहीं, लेकिन कर्नाटक के हित में माना पार्टी का फैसला

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Siddaramaiah

Karnataka CM: पिछले चार दिनों से जारी सस्पेंस के बाद यह फैसला आया है. (File_ Indian Express)

Karnataka CM: पिछले चार दिनों से जारी उठा-पठक के बाद कर्नाटक सीएम कौन बनेगा ये तय हो गया है. वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभालेंगे और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री चुना गया है. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के साथ कई और महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा संभालेंगे. इसके अलावा वह आगे भी राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे. ANI के मुताबिक डीके शिवकुमार ने खुद इस बात की पुष्टि इंडिया टुडे से की है. ये सूचना बाहर आते ही सिद्धारमैया के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

20 मई को शपथ ग्रहण

Advertisment

डीके शिवकुमार खेमे ने दावा किया है कि पार्टी नेतृत्व ढाई साल के कार्यकाल के बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गया है. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. कांग्रेस नेतृत्व सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा करेगा या नहीं, इस बात को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. दोनों 20 मई को शपथ लेंगे. शिवकुमार शुरू में केंद्रीय पार्टी नेतृत्व के प्रस्तावों के बारे में उत्साहित नहीं थे. वह राज्य कांग्रेस प्रमुख के रूप में अपने कद को देखते हुए दो या तीन उपमुख्यमंत्रियों में से एक बनने के इच्छुक नहीं थे, जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि, दो दिन पहले उन्हें पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था और इसके बाद तय हुआ कि कौन कर्नाटक के सीएम बनेगा. दूसरी तरफ, कांग्रेस सांसद और डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने एक बयान  देकर कहा है, “मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं लेकिन कर्नाटक के हित में हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते थे...इसलिए डीके शिवकुमार को स्वीकार करना पड़ा. भविष्य में हम देखेंगे, अभी एक लंबा रास्ता तय करना है”

,

बेंगलुरु में होगी आज विधायक दल की बैठक

खबरों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक आज शाम बेंगलुरु में होगी, जहां सिद्धारमैया को आधिकारिक तौर पर सीएलपी नेता चुना जाएगा. राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. राज्य में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त दी है. 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अकेले दम पर 135 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी को 66 सीटें मिलीं. जनता दल सेक्युलर ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बार कांग्रेस ने पिछले चुनाव के मुकाबले 55 सीटें ज्यादा जीती हैं,जबकि भाजपा को 38 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है.

Siddaramaiah Karnataka Assembly Polls Congress