scorecardresearch

Karnataka CM Tussle: डीके शिवकुमार हुए दिल्ली रवाना, कहा- मैं किसी को धोखा नहीं दूंगा, कांग्रेस पार्टी है परिवार

Karnataka CM Tussle: कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव बहुमत के साथ जीत गई लेकिन राज्य में सरकार का मुखिया कौन होगा इसको लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है.

Karnataka CM Tussle: कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव बहुमत के साथ जीत गई लेकिन राज्य में सरकार का मुखिया कौन होगा इसको लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DK shivkumar

Karnataka CM Tussle:वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. (ANI)

Karnataka CM Tussle: कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव बहुमत के साथ जीत गई लेकिन राज्य में सरकार का मुखिया कौन होगा इसको लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सोमवार को कर्नाटक के कांग्रेस विधायक दल ने एक प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सीएम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी है.

मैं किसी को धोखा नहीं दूंगा: शिवकुमार

हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शिवकुमार ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है, मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं. मेरा स्वास्थ्य अच्छा है.’’ उन्होंने कहा, "20 सीटें जीतना (लोकसभा चुनाव में) हमारी अगली चुनौती है...हमारा संयुक्त सदन है, मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता. मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं...मैं किसी धोखा नहीं दूंगा या ब्लैकमेल भी नहीं करूंगा." दिल्ली रवाना होने से पहले केपीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार ने आगे कहा, "सोनिया गांधी हमारी आदर्श हैं... कांग्रेस सभी के लिए परिवार है. हमारा संविधान बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें सभी के हितों की रक्षा करनी होगी."

Advertisment
,

नितिन गडकरी ने जब राजीव गांधी की बुआ को किया याद, 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में कर दिया ये बड़ा एलान

खड़गे किसे चुनेंगे मुख्यमंत्री?

मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे शिवकुमार और सिद्धरमैया को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है. हालांकि, शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे को सोमवार शाम को रद्द कर दिया था जिससे ये अटकलें लगायी गयीं कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है. वहीं, सिद्धरमैया सोमवार से दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए नव निर्वाचित विधायकों से बातचीत करने वाले कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी जानकारी दी और सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी. कांग्रेस विधायक दल ने रविवार को बेंगलुरु में एक होटल में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था. मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवकुमार और सिद्धरमैया के बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में 135 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है. शिवकुमार और सिद्धरमैया को समर्थन दे रहे विधायकों की संख्या के बारे में अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को कहा था कि उनका संख्याबल 135 है क्योंकि उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने 135 सीटें जीती हैं.

Siddaramaiah Karnataka Assembly Polls Congress