New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/ceUebszoleIRXFBa00eO.jpg)
Karnataka Election 2023, Constituencies Wise Winners List 2023: इस बार के चुनाव में कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा.
Karnataka Election Winners List 2023: कर्नाटक विधानसभा में फिलहाल सभी सीटों पर जीत-हार की घोषणा नहीं हुई है लेकिन रुझानों में यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस शानदार जीत हासिल करते हुए खबर लिखे जाने तक 135 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी ने हार स्वीकार्य कर ली है. राज्य में कई ऐसी सीटें थीं जिसपर सभी की नजर जमी हुई थी. इन चेहरों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी जैसे कई नेता शामिल थे. आइये जानते हैं क्या है इनका हाल.
कौन जीता-कौन हारा?
- शिवगंगा सीट से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनावी मैदान में उतरे थे कांग्रेस ने यहां यासिर अहमद खान पठान को मैदान में उतारा था. शिवगंगा विघानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बोम्मई लगातार चार बार से जीतते आ रहे हैं. इस बात भी बोम्मई को यहां 36000 वोटों से जीत मिली है.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 46,163 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की. वह नौवीं बार विधायक चुने गए हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सिद्धरमैया (75) को 1,19,816 वोट जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी और प्रभावशाली लिंगायत नेता वी. सोमन्ना को 73,653 वोट मिले.
- कनकपुरा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का किस्मत दाव पर लगा था. शिवकुमार ने इस सीट को जीत लिया है. शिवकुमार इस सीट पर 2023 के अलावा 2008, 2013 और 2018 में भी जीत दर्ज कर चुके हैं. 2023 में उन्होंने यहां से बंपर जीत दर्ज की थी.
- कांग्रेस नेता रवि कुमार गौड़ा ने शनिवार को मांड्या विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2,019 मतों के अंतर से पराजित किया.
- चन्नापट्टन से जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी आगे चल रहे हैं. 2018 में भी कुमारस्वामी यहां से जीते थे और उन्होंने भाजपा के सीपी योगेश्वर को 21 हजार से ज्यादा वोट से हराया था
- चित्तपुर सीट को कांग्रेस के प्रियंक खड़गे जीत चुके हैं. प्रियंक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे हैं.
- रामनगर सीट से एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी 10715 वोटों से हार गए हैं.
- स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (भाजपा) चिक्कबल्लापुरा में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप ईश्वर से 10,642 मतों से हारे.
- परिवहन मंत्री बी. श्रीरामुलु (भाजपा) बेल्लारी सीट पर कांग्रेस के बी. नागेंद्र से 29,300 मतों से पराजित.
- कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (भाजपा) सिरसी सीट पर कांग्रेस के भीमन्ना नाइक से 8,712 मतों से पराजित हुए.