/financial-express-hindi/media/post_banners/zZ6yO3FHQGoH1ZIBu6sk.jpg)
Karnataka Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है और अब से दो दिन बाद यानी 10 मई को वहां वोट डाले जाएंगे. (ANI)
Karnataka Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है और अब से दो दिन बाद यानी 10 मई को वहां वोट डाले जाएंगे. इस बीच कोई भी पार्टी अपने चुनाव प्रचार में कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस बीच, कर्नाटक में आज कांग्रेस का प्रचार काफी आक्रमक नजर आया. पार्टी के सभी बड़े नेता चुनावी अभियान में व्यस्त दिखे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेंगलुरु के विजयनगर में रोड शो किया तो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे साउथ कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित किया. इसके इतर, मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 8 मई को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर एक कैफे कॉफी डे का दौरा किया. बाद में, उन्होंने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की बस में यात्रा की और महिला यात्रियों से बात की.
#WATCH | We are very confident and hopeful. I am not a predictor of numbers, I can only see the response that we have got from the public. The people of Karnataka want an end to corruption: Priyanka Gandhi Vadra in Bengaluru#KarnatakaAssemblyElectionpic.twitter.com/RzmuiDrubz
— ANI (@ANI) May 8, 2023
बीजेपी ने सभी वर्गों को लूटा: प्रियंका गांधी
अपने रोडशो के दौरान प्रियंका गांधी काफी आक्रमक नजर आईं. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा, "हर एक सरकार की अपनी पहचान होती है। लेकिन कर्नाटक में चोरी से बनी BJP सरकार को '40% कमीशन' वाली सरकार के नाम से जाना जाता है. BJP ने हर स्तर पर लोगों को लूटा है… चाहे वो किसान हो, युवा हो या कांट्रैक्टर्स. विजयनगर में अपनी रैली के दौरान उन्होंने आगे कहा, "हमने बार-बार PM, गृह मंत्री, दूसरे राज्यों के CM और अन्य BJP नेताओं से कहा- मुद्दे पर आओ, लेकिन एक भी बार वे मुद्दे पर नहीं आए. किसी भी BJP नेता ने नहीं बताया कि साढ़े 3 सालों में उन्होंने कर्नाटक के लिए क्या किया, कितने रोजगार दिए, कितना विकास किया?" उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार और लूट को बंद करवाओ और एक ऐसी सरकार लाओ, जिस पर आपको गर्व हो. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं. मैं सीटों की संख्या नहीं बता सकती हूं., मैं केवल उस प्रतिक्रिया को देख सकती हूं जो हमें जनता से मिली है. कर्नाटक के लोग भ्रष्टाचार का अंत चाहते हैं.
We are committed to making the lives of women better with our 5 guarantees.
— Congress (@INCIndia) May 8, 2023
Shri @RahulGandhi enjoyed a quintessential Bengaluru experience - a BMTC bus ride with some incredible women of Karnataka, discussing various issues affecting their lives.pic.twitter.com/Q0mODyXO58
सरकारी बस में राहुल का प्रचार
कर्नाटक के दक्षिण कालाबुरगी में मोदी कहते रहते हैं, "ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा." हालांकि, सच्चाई यह है कि उनकी अपनी डबल इंजन सरकार वास्तव में 40% कमीशन लेने वाले सभी भ्रष्ट भाजपा नेताओं की रक्षा कर रही है. उन्होंने आगे कहा, "मोदी जी, 'माटी का लाल' होने का दावा करने और वोट मांगने से पहले, कृपया हमें बताएं कि आपने कर्नाटक के लोगों के लिए क्या किया है.मैं यहां इसलिए खड़ा हूं क्योंकि मेरा काम बोलता है!" मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गांधी भी आज जमकर प्रचार में लगे रहे. राहुल गांधी ने आज कॉफी शॉप में बच्चों से और सरकारी बस में यात्रा कर महिलाओं से बातचीत की. बसों में सवारी करते हुए उन्होंने महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की कांग्रेस की गारंटी के बारे में बताया. उन्होंने उनसे पार्टी द्वारा प्रस्तावित गृहलक्ष्मी के बारे में भी बात की जिसमें घर की महिला मुखिया को ₹2000 की राशि दी जाएगी. महिलाओं ने उन्हें परिवहन के मुद्दों और उनके मासिक बजट को प्रभावित करने वाली कीमतों में वृद्धि के बारे में बताया.