/financial-express-hindi/media/post_banners/VQBPunRUKsbg5xmXPXaI.jpg)
BJP National President JP Nadda
JP Nadda attacks congress over corruption and bad governance : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. नड्डा ने कर्नाटक की एक चुनावी सभा में कहा कि लोगों और समाज को बांटना, भ्रष्टाचार, अक्षमता, कुशासन और फूट डालो-राज करो की नीति कांग्रेस की बुनियादी विशेषताएं हैं. नड्डा ने भरोसा जाहिर किया कि कर्नाटक की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है. बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य में पहले बीएस येदियुरप्पा और बाद में बसवराज बोम्मई की अगुवाई में बनी सरकारों ने राज्य के विकास के लिए काम किया है.
सिद्धरमैया सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
नड्डा ने कहा,‘‘बीजेपी के राज में कर्नाटक ने तरक्की की है और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि यह राज्य आगे भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा.’’ बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी (KFD) के 1,600 कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया था और उन पर चल रहे 175 केस वापस ले लिए थे. नड्डा ने दावा किया कि ये सभी लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.
Addressing a public meeting in Baindoor, Distt. Udupi, Karnataka. https://t.co/a9Pmp3Hdm4
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 20, 2023
सिद्धरमैया ने लोकायुक्त को खत्म कर दिया : नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर राज्य में शांति भंग करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप भी लगाया. उन्होंने दावा किया कि ऐसा समाज में विभाजन पैदा करने के इरादे से किया गया था और इसके पीछे वोट बैंक की राजनीति का हाथ था.’’ उन्होंने सिद्धरमैया पर लोकायुक्त को कमजोर बनाकर खत्म करने का आरोप भी लगाया.
‘‘डबल इंजन’’ सरकार का समर्थन करें : नड्डा
नड्डा ने कर्नाटक के लोगों से ‘‘डबल इंजन’’ सरकार का समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘अमृत काल के दौरान देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करना सौभाग्य की बात है. नड्डा ने दावा किया कि 2047 में भारत दुनिया में सबसे आगे होगा.