/financial-express-hindi/media/post_banners/E6mkCxd1Gg2DxxD5gXgf.jpg)
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में बीजेपी को मिली करारी हार, कांग्रेस के सिर पर जनता ने बांधा जीत का ताज (File Photo-PTI)
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है और जनता ने कांग्रेस के सिर जीत का सेहरा बांध दिया है. इस चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को बधाई दी. उन्होंने कहा, "लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं" इसके आगे पीएम ने कहा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और उत्साह के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे."
गौरतलब है कि दिन की शुरुआत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ी, कांग्रेस एकतरफा जीत की ओर बढ़ती चली गई. सुबह 10:30 बजे तक आए रुझानों में तय हो गया कि कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करने जा रही है. 222 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 136 सीटों पर जीत हासिल की जबकि, बीजेपी ने 65 सीटों पर कब्जा किया है. एग्जिट पोल में किंगमेकर की भूमिका में उभरी जनता दल सेक्युलर के लिए भी चुनाव मन-मुताबिक नहीं रहा है. इस बार 19 सीटें जनता के खाते में आई हैं. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई. इस बार कर्नाटक में 68 फीसदी मतदान हुआ है.
- 12:44 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: सीएम बोम्मई ने मानी हार
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. सीएम मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के आम कार्यकर्ताओं तक, सबने पूरा जोर लगाया, फिर भी हमें सफलता नहीं मिल पाई.
- 12:22 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: भाजपा हार रही तो टीवी से पीएम मोदी का चेहरा गायब: पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "भाजपा चुनाव हार रही हो तो टेलीविज़न से नरेंद्र मोदी का चेहरा ग़ायब कर दिया जाता है. कांग्रेस चुनाव जीत रही होती है तो राहुल गांधी का चेहरा टेलीविज़न से ग़ायब कर दिया जाता है. ग़ज़बे है….."
- 12:17 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: यह हार नरेंद्र मोदी जी की हार: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “चैनलों से मोदी जी फोटो ग़ायब होना जैसे ही शुरू हुआ, देश कर्नाटक का चुनाव परिणाम समझ गया था. यह हार नरेंद्र मोदी जी की हार है.”
- 12:12 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: भाजपा हार रही तो टीवी से पीएम मोदी का चेहरा गायब: पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "भाजपा चुनाव हार रही हो तो टेलीविज़न से नरेंद्र मोदी का चेहरा ग़ायब कर दिया जाता है. कांग्रेस चुनाव जीत रही होती है तो राहुल गांधी का चेहरा टेलीविज़न से ग़ायब कर दिया जाता है. ग़ज़बे है….."
- 12:11 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कांग्रेस 120 से ज्यादा सीटें जीतेगी: सिद्धरमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया का कहना है कि कांग्रेस 120 से अधिक सीटों के साथ जीतेगी.
- 12:03 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकारा: अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.”
- 11:37 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कांग्रेस 120 से ज्यादा सीटें जीतेगी: सिद्धरमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया का कहना है कि कांग्रेस 120 से अधिक सीटों के साथ जीतेगी.
- 11:34 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: बेंगलुरु में जश्न की तैयारियां शुरू
चुनाव आयोग के आंकड़ों में फिलहाल कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. इस बीच, कर्नाटक में कांग्रेस समर्थकों ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
- 11:30 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने श्री बसवेश्वर उमा महेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से पीछे चल रहे हैं.
- 10:57 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से पीछे
जनता दल सेक्युलर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे जद (एस) के निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट पर 9,609 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- 10:45 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: हनुमान मंदिर पहुंची प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की.
- 10:43 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: 224 में से 221 सीटों के रुझान आए सामने
EC में 221 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस 113 और भाजपा 74 सीटों पर आगे है.
- 10:30 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस 113 सीटों पर आगे
भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस 113 सीटों पर और बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है. वरुणा विधानसभा सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं जबकि वी सोम्मना पीछे चल रहे हैं.
- 10:28 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस 113 सीटों पर आगे
भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस 113 सीटों पर और बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है. वरुणा विधानसभा सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं जबकि वी सोम्मना पीछे चल रहे हैं.
- 10:27 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: जेडीएस बन सकती है किंगमेकर
एबीपी न्यूज के मुताबिक सुबह 9:55 तक कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 83 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है. जेडीएस 24 सीटों पर आगे है.
- 10:25 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस 112 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अब तक 224 में से 217 सीटों का रुझान आ चुका है. इनमें से 112 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 73 सीटों पर आगे है. जनता दल सेकुलर 27 और अन्य 5 पर आगे चल रहे हैं.
- 10:23 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: जेडीएस बन सकती है किंगमेकर
एबीपी न्यूज के मुताबिक सुबह 9:55 तक कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 83 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है. किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने पर जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में नजर आ सकती है, जेडीएस 24 सीटों पर आगे है.
- 10:23 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: जेडीएस बन सकती है किंगमेकर
एबीपी न्यूज के मुताबिक सुबह 9:55 तक कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 83 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है. किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने पर जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में नजर आ सकती है, जेडीएस 24 सीटों पर आगे है.
- 09:52 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: जेडीएस बन सकती है किंगमेकर
एबीपी न्यूज के मुताबिक सुबह 9:55 तक कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 83 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है. जेडीएस 24 सीटों पर आगे है.
- 09:48 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कांग्रेस ने सभी विधायकों से बेंगलुरु पहुंचने को कहा
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलते ही पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों से जल्द से जल्द राजधानी बेंगलुरु पहुंचने को कहा है.
- 09:43 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: करेंगे दमदार वापसी: भाजपा
रुझानों के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है. इस बीच, बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा है कि राज्य में कांटे की टक्कर चल रही है और बीजेपी जोरदार वापसी करेगी.
- 09:36 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कांग्रेस ने सभी विधायकों से बेंगलुरु पहुंचने को कहा
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलते ही पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों से जल्द से जल्द राजधानी बेंगलुरु पहुंचने को कहा है.
- 09:33 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: भाजपा के कई मंत्री पीछे
कर्नाटक विधानसभा चुनाओं को लेकर जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें भाजपा के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं. भाजपा सरकार में मंत्री एमटी नागराज, मंत्री मधु समेत कई दिग्गज अपने सीटों से पीछे चल रहे हैं.
- 09:30 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कांग्रेस दफ्तर में जश्न शुरू
रुझानों में कांग्रेस अपने दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा आसानी से छूती नजर आ रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
- 09:26 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कांग्रेस 137 सीटों पर आगे
एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 137 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 68 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है.
- 09:23 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: सीएम आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आज हुबली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. 224 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे.
- 09:23 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार रुझानों में पीछे
आजतक के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट से पीछे.
- 09:23 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार रुझानों में पीछे
आजतक के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट से पीछे.
- 09:17 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कांग्रेस 122 और भाजपा 84 सीटों पर आगे
एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 122 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 84 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है.
- 09:15 (IST) 13 May 2023रुझानों में कांग्रेस को फिर से बहुमत
रुझानों में कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस बढ़त बनाती नजर आ रही है. आजतक के मुताबिक कांग्रेस 116 और बीजेपी 82 सीटों पर आगे.
- 09:09 (IST) 13 May 2023रुझानों में भाजपा को बहुमत
एबीपी न्यूज के मुताबिक भाजपा रुझानों में 116 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 96 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है.
- 09:04 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: शीर्ष नेताओं से मिले सीएम बोम्मई
शुक्रवार को सीएम बसवराज बोम्मई ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ अहम बैठक की. यह बैठक कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेंगलुरु स्थित आवास पर हुई.
- 09:03 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: त्रिशंकु विधानसभा की कोई संभावना नहीं: बसवराज बोम्मई
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को विश्वास जताते हुए कहा, “त्रिशंकु विधानसभा की कोई संभावना नहीं है, हम आराम से सरकार बनाने जा रहे हैं.”
- 09:01 (IST) 13 May 2023रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 113 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 89 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है.
- 09:01 (IST) 13 May 2023रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 113 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 89 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली हुई है.
- 08:56 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कांग्रेस और बीजेपी 100-100 सीटों पर आगे
एबीपी न्यूज के मुताबिक सुबह 8:55 तक कांग्रेस और बीजेपी दोनों 100 सीटों पर आगे हैं, जबकि जेडीएस को 20 सीटों पर बढ़त हासिल है.
- 08:53 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: रुझानों में कांग्रेस बहुमत के करीब
एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के काफी करीब नजर आ रही है. सुबह 8: 50 तक के रुझानों में कांग्रेस को 107 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है - 08:43 (IST) 13 May 2023कांग्रेस को बीजेपी पर करीब 30 सीटों की बढ़त
एबीपी न्यूज के मुताबिक सुबह 8:40 तक कांग्रेस 109 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी को 86 सीटों पर बढ़त हासिल है. जेडीएस 15, अन्य 2 पर आगे हैं.
- 08:24 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे निकलती दिख रही है. एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस अब 90 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी को 75 सीटों पर बढ़त हासिल है. जेडीएस 13, अन्य 5 पर आगे हैं.
- 08:09 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: शुरुआती रुझान में कांग्रेस 30, बीजेपी 30
कर्नाटक में विधानसभा सीटों के अब तक सामने आए शुरुआती रुझानों में एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी दोनों 30-30 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जेडीएस 7 और अन्य 4 पर आगे हैं.
- 08:08 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Results 2023 Live: रुझानों में बीजेपी को तीन सीटों पर बढ़त
कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू गई है. राज्य में कुल 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
- 08:07 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक में 54 सीटों के शुरुआती रुझान
कर्नाटक में 54 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. एबीपी न्यूज के मुताबिक इनमें बीजेपी 24, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है. जेडीएस 6 और अन्य 4 पर आगे हैं.
- 08:07 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक में 54 सीटों के शुरुआती रुझान
कर्नाटक में 54 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. एबीपी न्यूज के मुताबिक इनमें बीजेपी 24, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है. जेडीएस 6 और अन्य 4 पर आगे हैं.
- 08:05 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: वोटों की गिनती शुरू
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.
- 08:05 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक का शुरुआती रुझान; BJP 10, INC 9
कर्नाटक में वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. एबीपी न्यूज के मुताबिक जिन सीटों का रुझान सामने आया है, उनमें बीजेपी 10 और कांग्रेस 9 सीट पर आगे है. जेडीएस 4 और अन्य 4 पर आगे हैं.
- 08:05 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक का शुरुआती रुझान; BJP 10, INC 9
कर्नाटक में वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. एबीपी न्यूज के मुताबिक जिन सीटों का रुझान सामने आया है, उनमें बीजेपी 10 और कांग्रेस 9 सीट पर आगे है. जेडीएस 4 और अन्य 4 पर आगे हैं.
- 08:00 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: सीएम आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आज हुबली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. 224 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे.
- 07:57 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: पिछले चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं
2018 कर्नाटक विधान सभा चुनाव 12 मई 2018 को आयोजित किया गया था. 2018 के चुनाव में कुल 72.10 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में भी किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. भाजपा 104 सीटे जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसे 36.22 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस ने 80 सीटों पर कब्जा जमाया था और उसको 18.36 फीसदी वोट मिले थे. इसके बाद सबसे बड़ा दल होने के चलते भाजपा को बहुमत साबित करने का मौका मिला लेकिन इसे साबित न कर पाने के वजह से येदियुरप्पा 6 दिन बाद कुर्सी छोड़नी पड़ी. इसके कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनी, लेकिन बाद में कई विधायकों के साथ छोड़ने की वजह से 13 महीने बाद इनकी भी सरकार गिर गई. बाद में इन्हीं विधायकों ने भाजपा का समर्थन किया और येदियुरप्पा फिर से मुख्यमंत्री बने. उनके इस्तीफा देने का बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज बोम्मई नए मुख्यमंत्री बनाए गए थे.
- 07:57 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: एग्जिट पोल में इस बार भी त्रिशंकु विधानसभा की आहट
अधिकांश एग्जिट पोल ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई है. दो एग्जिट पोल में कांग्रेस 113 के जादुई आंकड़ें को पार करती दिख रही है, जबकि दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है. टाइम्स-नाउ ईटीजी और जी न्यूज मैटराइज एजेंसी ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है. वहीं, सुवर्णा न्यूज-जन की बात और न्यूज नेशन-सीजीएस ने भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है. TV9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट, रिपब्लिक टीवी-पी मार्क और एबीपी न्यूज-सी वोटर ने कर्नाटक में त्रिशंकु सदन की भविष्यवाणी की है. कुल मिलाकर, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
- 07:57 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: ये हैं कर्नाटक की हॉट सीट
वरुणा (Varuna): कांग्रेस नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की सीट है. यहां भाजपा के वी सोमन्ना से उनका मुकाबला है.
कनकपुरा (Kanakapura): यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का भाजपा के आर अशोक से मुकाबला है.
चन्नापटना (Channapatna): यहां जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमारस्वामी का मुकाबला पूर्व एक्टर और भाजपा के नेता सीपी योगेश्वर से है.
शिगगांव (Shiggaon): यहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का मुकाबला कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान से है. ये राज्य की हॉट सीटों में एक है.
- 07:56 (IST) 13 May 2023ये हैं कर्नाटक की हॉट सीट
वरुणा (Varuna): कांग्रेस नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की सीट है. यहां भाजपा के वी सोमन्ना से उनका मुकाबला है.
कनकपुरा (Kanakapura): यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का भाजपा के आर अशोक से मुकाबला है.
चन्नापटना (Channapatna): यहां जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमारस्वामी का मुकाबला पूर्व एक्टर और भाजपा के नेता सीपी योगेश्वर से है.
शिगगांव (Shiggaon): यहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का मुकाबला कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान से है. ये राज्य की हॉट सीटों में एक है.
- 07:38 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: ये हैं कर्नाटक की हॉट सीट
वरुणा (Varuna): कांग्रेस नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की सीट है. यहां भाजपा के वी सोमन्ना से उनका मुकाबला है.
कनकपुरा (Kanakapura): यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का भाजपा के आर अशोक से मुकाबला है.
चन्नापटना (Channapatna): यहां जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमारस्वामी का मुकाबला पूर्व एक्टर और भाजपा के नेता सीपी योगेश्वर से है.
शिगगांव (Shiggaon): यहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का मुकाबला कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान से है. ये राज्य की हॉट सीटों में एक है.
- 07:37 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: एग्जिट पोल में इस बार भी त्रिशंकु विधानसभा की आहट
अधिकांश एग्जिट पोल ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई है. दो एग्जिट पोल में कांग्रेस 113 के जादुई आंकड़ें को पार करती दिख रही है, जबकि दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है. टाइम्स-नाउ ईटीजी और जी न्यूज मैटराइज एजेंसी ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है. वहीं, सुवर्णा न्यूज-जन की बात और न्यूज नेशन-सीजीएस ने भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है. TV9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट, रिपब्लिक टीवी-पी मार्क और एबीपी न्यूज-सी वोटर ने कर्नाटक में त्रिशंकु सदन की भविष्यवाणी की है. कुल मिलाकर, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
- 07:36 (IST) 13 May 2023Karnataka Election Result 2023 Live: पिछले चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं
2018 कर्नाटक विधान सभा चुनाव 12 मई 2018 को आयोजित किया गया था. 2018 के चुनाव में कुल 72.10 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में भी किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. भाजपा 104 सीटे जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसे 36.22 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस ने 80 सीटों पर कब्जा जमाया था और उसको 18.36 फीसदी वोट मिले थे. इसके बाद सबसे बड़ा दल होने के चलते भाजपा को बहुमत साबित करने का मौका मिला लेकिन इसे साबित न कर पाने के वजह से येदियुरप्पा 6 दिन बाद कुर्सी छोड़नी पड़ी. इसके कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनी, लेकिन बाद में कई विधायकों के साथ छोड़ने की वजह से 13 महीने बाद इनकी भी सरकार गिर गई. बाद में इन्हीं विधायकों ने भाजपा का समर्थन किया और येदियुरप्पा फिर से मुख्यमंत्री बने. उनके इस्तीफा देने का बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज बोम्मई नए मुख्यमंत्री बनाए गए थे.