scorecardresearch

Karnataka Results: कर्नाटक की जनता किसे देगी आशीर्वाद? कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने किया जीत का दावा, कुछ देर में होगा फैसला

Karnataka Poll Result 2023: कांग्रेस का दावा है कि कर्नाटक चुनाव में पार्टी 141 सीटें जीतेगी वहीं भाजपा ने स्पष्ट बहुमत मिलने का भरोसा जताया है.

Karnataka Poll Result 2023: कांग्रेस का दावा है कि कर्नाटक चुनाव में पार्टी 141 सीटें जीतेगी वहीं भाजपा ने स्पष्ट बहुमत मिलने का भरोसा जताया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Karnataka Election

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में एग्जिट पोल की भविष्यवाणी तिकोणीय मुकाबले की ओर संकेत करते नजर आए हैं, अब देखना है राज्य की सत्ता का ताज किस पार्टी के सिर पर सजता है. ( IE File Photo)

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को उन ‘एग्जिट पोल’ को खारिज कर दिया जिनमें यह अनुमान जताया गया है कि पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी लेकिन विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. शिवकुमार ने दावा किया कि पार्टी कम से कम 141 सीटें जीतेगी और बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं भाजपा ने भी राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलने का भरोसा जताया है. आज मतों की गणना जारी है. रूझानो में कांग्रेस आगे चल रही है. कुछ ही देर में फैसला हो जाएगा.

कांग्रेस को कर्नाटक में 141 सीटें मिलने का भरोसा

शिवकुमार ने शनिवार को होने वाली मतगणना से एक दिन पहले कहा कि कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही थी. उन्होंने ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ यानी चुने गए विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए रिसॉर्ट में रखना की वापसी की संभावना को भी खारिज करते हुए कहा कि यह दौर 25 साल पहले खत्म हो गया. उन्होंने ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. मुझे 141 सीटों पर भरोसा है. हमारे नमूने का आकार काफी बड़ा है. एग्जिट पोल के नमूने का आकार छोटा है. कांग्रेस के पक्ष में बड़ी लहर है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों में 20 सीटों का उतार-चढ़ाव है. शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने जो संख्या दी है, वह केवल बढ़ेगी, वह घटेगी नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं नतीजे हमारे पक्ष में दिखाने वाले एग्जिट पोल को खारिज नहीं कर रहा हूं. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं लेकिन हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा. यह मेरा दृढ़ विश्वास है.

Advertisment

दिल्ली आबकारी घोटाला: अभी जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, अदालत ने 2 जून तक बढ़ा दी न्यायिक हिरासत

बीजेपी की पूर्ण बहुमत मिलने का भरोसा

कर्नाटक चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन के लिए बातचीत का सवाल ही नहीं उठता. बोम्मई ने आज पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के आवास पर पार्टी के नेताओं मुरुगेश निरानी, बैराथी बसवराज, लहर सिंह सिरोया और ए टी रामास्वामी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की.

शिवकुमार ने 141 सीटें हासिल करने के अपने आत्मविश्वास का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना ‘होमवर्क’ अच्छे से किया है. कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शिवकुमार के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार में धनराशि खर्च किए जाने और उनके बड़े नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार किये जाने के बावजूद फैसला कांग्रेस के पक्ष में होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने चाहे जितना पैसा उड़ाया हो, चाहे उनके बड़े नेताओं ने जम कर प्रचार और मेहनत की हो, लेकिन बैलेट बुलेट पर भारी है.

Debt Fund SIP: डेट फंड एसआईपी महंगाई को मात देने में पास या फेल, क्या FD-PPF जैसी स्कीम हैं बेहतर विकल्प?

कांग्रेस ने जेडीएस कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

कांग्रेस नेता ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से भी इनकार किया और कहा कि मतदाता पैसे और 'डबल इंजन भाजपा सरकार' के दुरुपयोग से नहीं डरते. शिवकुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कल दोपहर 1 बजे तक फैसला आ जाएगा. कोई त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. जेडीएस (JDS) नेता एच डी कुमारस्वामी के इस बयान पर कि वह गठबंधन सरकार के लिए तैयार हैं, शिवकुमार ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कुमारस्वामी ने क्या कहा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कुमारस्वामी कह रहे थे कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में विश्वास उत्पन्न करने के लिए ऐसा कहा. यह उनकी गणना है. उन्होंने जेडीएस कार्यकर्ताओं से अपना करियर बर्बाद नहीं करने और इसके बजाय कांग्रेस में शामिल होने की अपील की.

जेडीएस के साथ साझेदारी पर बीजेपी ने उठाए सवाल

बोम्मई ने मीडिकर्मियों से कहा कि मेरा रुख एक जैसा और स्थिर रहा है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा. हमें सभी निर्वाचन क्षेत्रों और जिलों से अपनी जमीनी रिपोर्ट मिली है, कुछ जिलों में हमने बूथ-वार आंकड़े एकत्र किए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बहुमत तक पहुंच जाएंगे. इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कथित तौर पर रिसॉर्ट बुक किए हैं, उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और इसलिए वे दूसरे दलों के संपर्क में हैं और इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसका यह अर्थ भी है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी के कथित बयान कि वह ऐसी किसी पार्टी के साथ साझेदारी के लिए तैयार हैं, जो उनकी शर्तों को पूरा करने के लिए तैयार हो, इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इसके बारे में नहीं सुना है. क्या उन्होंने आपको फोन किया और मीडिया के लोगों से फोन पर बात की?

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को हुए चुनाव में 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य में अब तक का सर्वाधिक मतदान है. ज्यादातर एग्जिट पोल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होने का अनुमान जताया गया है. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को सत्तारूढ़ भाजपा पर बढ़त हासिल होने का अनुमान जताया गया है, जबकि कुछेक में त्रिशंकु विधानसभा रहने का भी संकेत दिया गया है.

Karnataka Assembly Polls Bjp Congress Karnataka Election 2023