scorecardresearch

Karnataka Exit Poll: कर्नाटक में काटें की टक्कर, कौन सी पार्टी है सबसे आगे? यहां देखें 4 एग्जिट पोल्स के नतीजे

Karnataka Exit Poll: किसी एग्जिट में कांग्रेस तो कहीं भाजपा बाजी मारती दिख रही है, जीडीएस बन सकती है किंगमेकर.

Karnataka Exit Poll: किसी एग्जिट में कांग्रेस तो कहीं भाजपा बाजी मारती दिख रही है, जीडीएस बन सकती है किंगमेकर.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
page-AW

Karnataka Exit Poll: यहां देखें 4 एग्जिट पोल्स के नतीजे

Karnataka Assembly Election Exit Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज संपन्न हो गया है. वोटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद ही कई न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाने शुरू कर दिए. कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस तो कहीं बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. हालांकि, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिख रही है. इस एग्जिट पोल में भाजपा 62-80 सीट और जद (एस) 20-25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस अकेले अपने दम पर 122-140 सीटें लाती दिख रही है. गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजे अनुमानित हैं और असली नतीजें अलग भी हो सकते हैं. कर्नाटक के 224 सीटों पर वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

किस एग्जिट पोल में किसने मारी बाजी

अधिकांश एग्जिट पोल ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है. दो एग्जिट पोल में कांग्रेस 113 के जादुई आंकड़ें को पार करती दिख रही है, जबकि दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है. टाइम्स-नाउ ईटीजी और जी न्यूज मैटराइज एजेंसी ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है. वहीं, सुवर्णा न्यूज-जन की बात और न्यूज नेशन-सीजीएस ने भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है. TV9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट, रिपब्लिक टीवी-पी मार्क और एबीपी न्यूज-सी वोटर ने कर्नाटक में त्रिशंकु सदन की भविष्यवाणी की है. कुल मिलाकर, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.

Advertisment

कर्नाटक में बीजेपी की होगी वापसी, वित्त मंत्री ने कहा- कांग्रेस को सरकार की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं

आकड़ों में देखें एग्जिट पोल के नतीजे

एबीपी न्यूज- सीवोटर

  • कांग्रेस: 100-112 सीटें
  • कुल सीट: 224 सीटें
  • बीजेपी: 83-95 सीटें
  • जेडीएस: 21-29 सीटें
  • अन्य: 2-6 सीटें

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया

  • बीजेपी: 62- 80 सीटें
  • कांग्रेस: 122-140 सीटें
  • जेडीएस: 20-25 सीटें
  • अन्य: 0-3 सीटें

एशियानेट सुवर्णा न्यूज- जन की बात

  • बीजेपी: 94-117 सीटें
  • कांग्रेस: 91-106 सीटें
  • जेडीएस: 14-24 सीटें
  • अन्य: 0-2 सीटें

रिपब्लिक P-MARQ

  • बीजेपी: 85-100 सीटें
  • कांग्रेस: 94-108 सीटें
  • जेडीएस: 24 से 32 सीटें
Karnataka Assembly Polls Bjp Congress