/financial-express-hindi/media/post_banners/mlHPHZlo4KI6Fj4aOD75.webp)
'कर्तव्य पथ' पर दिखेगी समृद्ध भारत की झलक
Kartavya Path Inauguration : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 7 बजे 'कर्तव्य पथ' को देश को समर्पित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच 3.20 किलोमीटर लंबे इस ‘कर्तव्य पथ’ को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया गया है. शुक्रवार से आम लोगों के लिए खुलने वाले कर्तव्य पथ के दोनों ओर लाल ग्रेनाइट से 15.5 किमी लंबे वॉकवे का निर्माण किया गया है. कर्तव्य पथ के 19 एकड़ नहर क्षेत्र पर 16 पुल बनाए गए हैं. साथ ही लोगों की सुविधा के लिए बैठने के साथ ही फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है.
3.90 लाख वर्ग मीटर में फैले इस हरित क्षेत्र में पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास के साथ ही आधुनिक लाइट्स लगाई गई है, ताकि शाम के समय में भी कर्तव्य पथ की भव्यता दिखाई दे. इससे एक दिन पहले ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने राजपथ के नाम को बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है.
बाजार के उतार चढ़ाव में गारंटीड इनकम स्कीम का बढ़ा क्रेज, बेहतर रिटर्न के साथ फाइनेंशियल सेफ्टी
तीन बार बदला जा चुका है नाम
102 साल में इतिहास में इस मार्ग का नाम तीन बार बदला गया है. ब्रिटिश राज में निर्मित इस मार्ग का पहला नाम किंग्सवे (Kingsway) था. जिसे आजादी के बाद बदलकर 'राजपथ' कर दिया गया था. राजपथ वही मार्ग है, जहां पर 26 जनवरी की परेड निकलती है. अब राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. ग्रेनाइट पत्थर से बनी इस प्रतिमा का वजन करीब 65 मीट्रिक टन है. इससे पहले 23 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था. ग्रेनाइट यह है. इसे प्रतिमा को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है.
लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट, रिकॉर्ड हाई से 18% टूटा शेयर, अडानी ग्रुप का आने वाला है ओपेन ऑफर
'कर्तव्य पथ' की खासियत
- कर्तव्य पथ के दोनों ओर लाल ग्रेनाइट के 15.5 किमी का वॉकवे का निर्माण किया गया है.
- 19 एकड़ नहर क्षेत्र में लोगों को सुविधा के लिए 16 पुल बनाए गए हैं.
- फूड स्टॉल की व्यवस्था की गई
- कर्तव्य पथ के दोनों ओर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था
- करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर में फैला हरित क्षेत्र
- पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास का निर्माण
- आधुनिक लाइट्स की व्यवस्था.
- हर हिस्से पर एडवांस सीसीटीवी कैमरें लगाए गए
- पार्किंग की व्यवस्था
वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें
कर्तव्य पथ के उद्धाटन कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक रूट्स में बदलाव किये गए हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में लोगों से शाम के समय इंडिया गेट की ओर जाने वाले रूट्स से बचने की सलाह दी गई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us