scorecardresearch

Karwa Chauth 2022: 13 या 14 अक्टूबर को होगा करवा चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 और 14 अक्टूबर को रहेगी. सनातन धर्म में कोई भी व्रत या पर्व उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है.

इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 और 14 अक्टूबर को रहेगी. सनातन धर्म में कोई भी व्रत या पर्व उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
karwa chauth 2022, karwa chauth fast, 13th October, 14th October, auspicious time, worship method, importance,

इस दिन सुहागन महिलाएं अपने हाथों से मिट्टी के गणेशजी की मूर्ति बनाती हैं और उसका पूजन कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का महापर्व इस साल 13 अक्टूबर यानी गुरूवार के दिन मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का उपवास करती हैं. इस दिन महिलाएं बिना कुछ भी खाये-पीये रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पानी से अपना व्रत तोड़ती हैं. 

दीपावली और छठ के दौरान रेलवे चलाएगी 358 स्पेशल ट्रेनें, घर जाने का प्लान है तो चेक कर लें रूट

पवित्र बंधन का प्रतीक है करवा चौथ

Advertisment

करवा चौथ का पर्व पति-पत्नी के पवित्र बंधन, प्यार, विश्वास और समर्पण का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं सुहाग की निशानी माने जाने वाले 16 श्रृंगार करती हैं. सुहागन महिलाएं अपने हाथों से मिट्टी के गणेशजी की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा करती हैं. और मिट्टी के करवे का अर्घ्य देने के लिए इस्तेमाल करती हैं.

13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा व्रत

कुछ विद्वानों के मुताबिक इस साल 13 और 14 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जा सकता है. दो दिनों तक चौथ की तिथि रहने से काफी कन्फूजन की स्थिति पैदा हो गई है. लेकिन शास्त्रों को जानकार अधिकतर लोगों ने 14 अक्टूबर की बजाय 13 अक्टूबर को करवा चौथ मनाये जाने को शुभ माना है. क्योंकि सनातन धर्म में कोई भी व्रत या पर्व उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है. इसी वजह से इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा.

Titan में 6% की जोरदार तेजी, शेयर बना सकता है नया हाई, ब्रोकरेज ने 2970 रु का दिया टारगेट

शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर यानी गुरूवार को सुबह 1:59 बजे से शुरू होकर अगले दिन 14 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सुबह 3:08 बजे तक रहेगी. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 13 अक्टूबर को पूजा का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:21 बजे से 12:07 बजे तक और अमृतकाल मुहूर्त शाम 4:08 बजे से शाम 5:50 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही पूजा के लिए शाम 06:01 से शाम 7:15 बजे के बीच के समय को भी शुभ बताया जा रहा है. नक्षत्रों के अनुसार 13 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन रात 08:19 बजे चंद्रोदय होगा.

Lifestyle Festive Season Festival Season