/financial-express-hindi/media/post_banners/gauMGfEOUXb28Y00RaTX.jpg)
Karwa Chauth 2023: नवंबर की पहली तारीख को सुहागिन महिलाएं अपने पति के बेहतर स्वास्थ और सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखेंगी.(Representational image via Canva)
Karwa Chauth 2023 Muhurat: करवा चौथ (Karwa Chauth) शादी-शुदा औरतों के लिए बेहद माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं. साथ ही इस दिन चंद्रमा को छलनी से देखने की बेहद खास परंपरा है, जिसका पालन लंबे समय से किया जा रहा है. करवा चौथ का व्रत हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल आता है.
इस बार नवंबर महीने की शुरूआत करवा चौथ से हो रही है. नवंबर की पहली तारीख को सुहागिन महिलाएं अपने पति के बेहतर स्वास्थ और सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखेंगी. अगर आप भी इस बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली हैं तो यहां शुभ मुहूर्त, चांद के दीदार का वक्त, पूजन विधि और अन्य जरूरी बातों को यहां देख सकते हैं.
Karva Chauth 2023: शुभ मुहूर्त
- करवा चौथ व्रत कल यानी बुधवार 1 नवंबर को सुबह 6 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर चांद के दीदार होने तक यानी रात 8 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. करवा चौथ का पूजा शाम 5 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 54 मिनट तक किया जाएगा.
- करवा चौथ पर चांद के दीदार का समय: 1 नंवबर की रात 7 बजकर 46 मिनट से 8 बजकर 5 मिनट के बीच होगा.
- इस बार लंबे अर्से के बाद करवाचौथ के व्रत पर शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है.
Karwa Chauth Pooja Vidhi: पूजा की थाली में रखें ये सामान
करवा चौथ का पर्व पतिव्रता स्त्रियों के लिए बेहद खास है. व्रत के लिए पूजा के समय खास चीजों का ध्यान रखना जरुरी है. पूजा की थाली में पानी, थाली, मिट्टी का दीपक, चांदी का कटोरा, गंगाजल, मिठाई, चांदी की थाली, और चांदी के कलश रखे जाते हैं.
Karwa Chauth Sargi: सरगी में क्या-क्या करें शामिल
Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ की सरगी का अपना खास महत्व है. सास बहु को सरगी और सुहाग का सामान देती है. जिसका इस्तेमाल करवा चौथ की पूजा के दौरान होता है. सरगी में 16 श्रृंगार का सामान जैसे कुमकुम, बिंदी, मेहंदी, चूड़ी, साड़ी, सिंदूर, बिछिया, काजल आदि जरूर शामिल किया जाता है. सरगी में ताजे और मौसमी फलों को शामिल करना चाहिए. सरगी में सास अपनी बहू को मीठे के रूप में दूध से बनी खीर आदि भी दे सकती हैं.
Karwa Chauth Pooja: कैसे करें करवा चौथ पर पूजा?
- जिस तरह से करवा चौथ बेहद खास है. ठीक इसी तरह से इस पर्व पर पूजा की विधि का भी अपना ही महत्व है. करवाचौथ पूजा का विधि के लिए अठवारी और हलवा बनाएं और पीली गौर बनाएं और उनके साथ गणेश भगवान को बिठाएं.
- इसके बाद सुहाग के सामान से गौरी का श्रृंगार करें. करवा में गेहूं, बताशे और मिठाई रखें और करवा पर स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद गौरी-गणेश की परंपरानुसार पूजा करें. ध्यान लगाकर करवा चौथ की कथा सुनें.
- कथा सुनने के बाद करवा पर हाथ घुमाकर अपनी सासू मां के पैर छूकर आशीर्वाद लें और करवा उन्हें दे दें. वहीं, रात में चांद निकलने के बाद छलनी से चांद देखें, पूजा करें और चंद्र देवता को जल चढ़ाएं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us