/financial-express-hindi/media/post_banners/9eApJBZDxaak2Dz1CsHQ.jpg)
Kerala Blast Live Updates: कनवेंशन सेंटर में मौजूद लोगों ने पत्रकारों को बताया कि पहला धमाका प्रार्थना के दौरान हुआ. (Screengrab of video of ambulance reaching the spot/@ANI)
Kerala Kochi Convention Centre Blast Live Updates: केरल में ईसाई समुदाय के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके में अबतक दो व्यक्ति की मौत और 52 लोगों के जख्मी होने की खबर है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 52 में से 18 आईसीयू में हैं और छह की हालत गंभीर बनी हुई हैं. उन्होंने बताया कि छह में से तीन 90 फीसदी से अधिक झुलस गये हैं. एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में स्थित ईसाई कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री के राज्य सरकार की मदद करने के निर्देश के बाद NSG और NIA के दलों को केरल भेजा जा रहा है.
उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि घायलों में से कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्होंने कहा कि कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में सभी चिकित्सा सहायता एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं और अगर जरूरत पड़ी तो घायलों को अन्य अस्पतालों में भी भेजा जाएगा. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के मद्देनजर सरकारी पेशेवरों से ड्यूटी पर आने का आग्रह किया.
Also Read: मन की बात कार्यक्रम बोले पीएम मोदी- 31 अक्टूबर को ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की रखी जाएगी नींव
घटना की जांच जारी
ईसाई कनवेंशन सेंटर में हुए सीरीयल ब्लास्ट पर केरल के DGP शेख दरवेश साहब ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पुलिस इस 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' की जांच कर रही है. पुलिस और चिकित्सा कर्मियों को राज्य भर में हाई अलर्ट पर रखा गया हैं.
Also Read: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, टीम इंडिया की ये है प्लेइंग इलेवन
कन्वेंशन सेंटर के अंदर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने कहा, "पहले ब्लास्ट के बाद, दो और धमाकों की आवाज हमने सुनी." कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ब्लास्ट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा ब्लास्ट तो नहीं हुआ. राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में जुटे हैं.
घटना के वक्त कन्वेंशन सेंटर में थे 2,000 से अधिक लोग
कन्वेंशन सेंटर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि घटना के समय हॉल के भीतर 2,000 से अधिक लोग थे. पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई. टेलीविजन चैनल पर प्रसारित घटना के दृश्यों में बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों और पुलिस कर्मियों को घटनास्थल से लोगों को निकालते हुए देखा जा सकता है. सम्मेलन केंद्र के अंदर हुए धमाके के विचलित करने वाले दृश्यों में हॉल में कई जगहों पर आग लगी नजर आ रही है, जिससे डरे लोग चिल्लाते दिख रहे हैं. इन दृश्यों में धमाके के बाद सैकड़ों लोग केंद्र के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं.