/financial-express-hindi/media/post_banners/JyLEQdm2tqyQPBNoAwWO.jpg)
Ashok Gehlot and Sachin Pilot (File Image)
कांग्रेस ने राजस्थान में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, रविवार की इस बैठक में पार्टी राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर सकती है. उम्मीद है कि आज सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. दरअसल इसी शनिवार से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है. इस चुनाव में अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीनियर नेता व सीएम गहलोत अपने पद से इस्तीफा देंगे.
पायलट के समर्थन का संकेत मिलने के बाद पार्टी ने बुलाई बैठक
राजस्थान में कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाने का फैसला उस वक्त लिया जब गहलोत के करीबी माने जाने वाले पार्टी के कुछ विधायक राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट का समर्थन करते नजर आए. इन समर्थकों में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शामिल थे. इसके अलावा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली भी पायलट के समर्थन में उतरे थे.
17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावी प्रक्रिया के शुरू होने के पहले दिन ही यानी इसी शनिवार को, पार्टी के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ऑफिस से नामांकन पत्र अपने एक प्रतिनिधि के जरिए मंगवा लिया है. आगामी 17 अक्टूबर को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाना तय किया गया है. चुनाव संपन्न होने जाने के बाद मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी. बता दें कि इस चुनाव में केवल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रतिनिधि ही हिस्सा ले सकेंगे. सीएम गहलोत ने शुक्रवार को इस चुनाव में उतरने की औपचारिक घोषणा की थी. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ने के अपने इरादे का संकेत भी दिया था, मगर कोई समय सीमा नहीं बताई थी. इस बीच पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाने से साफ जाहिर है कि सीनियर नेता गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करने से पहले जरूर इस्तीफा दे सकते हैं. उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर और गहलोत के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.