scorecardresearch

खरगे होंगे INDIA अलायंस के चेयरमैन, नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव

विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई. लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अलग-अलग कारणों से शामिल नहीं हो सके.

विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई. लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अलग-अलग कारणों से शामिल नहीं हो सके.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. (Image: PTI)

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ का चेयरपर्सन बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर आम सहमति बनी. सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JD-U) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को विपक्षी INDIA गठबंधन का संयोजक यानी कन्वीनर बनाने पर भी सहमति बनी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार यह पद तभी स्वीकर करेंगे जब INDIA गठबंधन के सभी सहयोगी दलों में इस पर आम सहमति बन जाएगी. माना जा रहा है कि शनिवार की वर्चुअल बैठक में कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं के शामिल नहीं होने के कारण इस प्रस्ताव पर अब तक अंतिम मुहर नहीं लग पाई है.  

वर्चुअल बैठक में इन दलों के नेता नहीं हुए शामिल

सूत्रों ने बताया कि शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव अलग-अलग कारणों से शामिल नहीं हो सके. सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JD-U) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को विपक्षी INDIA गठबंधन का संयोजक यानी कन्वीनर बनाने का भी फैसला किया, लेकिन अंतिम फैसला उन पार्टियों से परामर्श करने के बाद लिया जाएगा, जिनके बड़े नेता बैठक में मौजूद नहीं थे.

Advertisment

Also Read : 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रविवार से शुरू करेंगे राहुल गांधी, इन 15 राज्यों से होकर गुजरेगी कांग्रेस की यात्रा

वर्चुअल बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई चर्चाएं

विपक्षी दलों के नेताओं ने वर्चुअल माध्यम से बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘INDIA’ गठवंधन का चेयरपर्सन बनाए जाने पर आम सहमति बनी. हालांकि अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. वर्चुअल गठबंधन में विभिन्न पहलुओं और अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चाएं हुई. 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया-INDIA) के बैनर तले 28 विपक्षी दल एक साथ आए हैं.

Mallikarjun Kharge Nitish Kumar