/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/16/krishna-janmashtami-2025-wishes-2025-08-16-09-00-38.jpg)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज है, इस खास अवसर पर इन इमेज और कोट्स के जरिए अपनों को कहें जय श्रीकृष्णा. (Image: IE)
Happy Krishna Janmashtami 2025: Inspirational Quotes, Messages and Images to Say Jai Shri Krishna: आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. यह त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की याद में मनाया जाता है.
माना जाता है कि श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. वे भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं. इस साल उनकी 5252वीं जयंती मनाई जा रही है. खास बात यह है कि इस बार दही-हांडी का आयोजन भी जन्माष्टमी के दिन ही हो रहा है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में इस पर्व को कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्रीकृष्ण जयंती और श्री जयंति नामों से भी जाना जाता है.
भक्त इस दिन उपवास रखते हैं, घरों और मंदिरों को सजाते हैं और पूरे दिन भजन-कीर्तन करते हैं. रात 12 बजे, जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, तब विशेष पूजा और आरती की जाती है. इसके बाद जगह-जगह झांकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक उत्सव आयोजित होते हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर मंदिरों में झूला झूलते लड्डू गोपाल, भक्तिमय भजन-कीर्तन और घर-घर में सजने वाली दही-हांडी की परंपराएं इस दिन को और भी खास बना देती हैं.
मान्यता है कि माखन चुराने वाले नंदलाल का अवतार संसार से अन्याय, अधर्म और अंधकार का अंत करने के लिए हुआ था. यही कारण है कि जन्माष्टमी केवल पूजा-पाठ का अवसर नहीं, बल्कि यह प्रेम, आस्था और जीवन के उल्लास का पर्व भी है. इस पावन अवसर पर लोग उपवास रखते हैं, आधी रात को जन्म आरती करते हैं और अपने प्रियजनों को शुभकामनाएँ भेजते हैं. आपके लिए यहाँ प्रस्तुत हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के चुनिंदा शुभकामना संदेश, जिन्हें आप अपनों के साथ साझा कर सकते हैं.
इन मैसेज के जरिए अपनों को कहें जय श्री कृष्णा
भगवान कृष्ण आपके जीवन में प्रेम, आनंद और शांति भर दें.
इस जन्माष्टमी आपके घर में खुशियाँ और सौहार्द बना रहे.
कान्हा की बांसुरी की धुन आपके दुख मिटाकर सुख लाए.
इस पावन दिन आपका जीवन भक्ति और विश्वास से खिले.
श्रीकृष्ण की कृपा से आपके जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि आए.
कृष्ण के उपदेश आपको दया और करुणा से जीना सिखाएँ.
इस जन्माष्टमी आपका प्रेम राधा-कृष्ण जितना पवित्र बने.
कान्हा की कृपा से आपका मन शक्ति और सकारात्मकता से भर जाए.
इस दिन याद रखें - सच्ची सुंदरता भक्ति से भरे दिल में होती है.
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/16/krishna-janmashtami-2025-wishes-via-best-image-mi-calender-xiaomi-2025-08-16-09-16-43.jpg)
श्रीकृष्ण की कृपा से आपके परिवार में प्रेम और एकता बनी रहे.
जय श्रीकृष्ण! इस जन्माष्टमी कान्हा आपके जीवन में खुशियों की बांसुरी बजाएँ.
श्रीकृष्ण की कृपा से आपका हर दिन आनंद और प्रेम से भरा रहे.
कान्हा की माखन-सी मिठास आपके रिश्तों में भी हमेशा बनी रहे.
जन्माष्टमी की शुभ घड़ी में भगवान कृष्ण आपके जीवन से सारे दुख दूर करें.
राधा-कृष्ण का प्रेम आपके जीवन में सदैव प्रेरणा और शक्ति देता रहे.
इस पावन दिन पर नंदलाल आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि लाएँ.
जन्माष्टमी का यह पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाए.
कान्हा की मुरली की धुन आपके दिल से हर उदासी मिटा दे.
श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से आपका परिवार एकता और प्रेम से जुड़ा रहे.
जन्माष्टमी की रात आपके जीवन में नई उमंग और उम्मीदें जगाए.
श्रीकृष्ण का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशियों और सफलता से भर दे.
इस जन्माष्टमी आपके जीवन में माखन-सी मिठास और गोकुल-सी रौनक आए.
राधे-कृष्ण का नाम आपके दिल में भक्ति और शांति जगाता रहे.
इस पावन पर्व पर भगवान कृष्ण आपके सभी कष्ट दूर करें.
जन्माष्टमी आपके जीवन में नई शुरुआत और उज्जवल भविष्य लाए.
श्रीकृष्ण की कृपा से आपके घर में हमेशा सुख-शांति का वास हो.
कान्हा का आशीर्वाद आपके हर कदम पर साथ रहे.
इस जन्माष्टमी आपकी झोली खुशियों से भर जाए.
भगवान कृष्ण आपके जीवन में आनंद, भक्ति और प्रेम का प्रकाश फैलाएँ.
जय श्रीकृष्ण! जन्माष्टमी आपके लिए मंगलमय और शुभ हो.