/financial-express-hindi/media/post_banners/0j33Rw2oumd9tNxOMi4P.jpg)
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की ओपेनिंग अच्छी नहीं रही है.
Laal Singh Chaddha vs Raksha Bandhan: इस हफ्ते रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया है. दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग अच्छी नहीं रही है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले दो सप्ताह से विवादों में घिरी थी. सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मुहिम भी जोरशोर से चलाई जा रही थी. वहीं कुछ लोग रक्षाबंधन के बहिष्कार की अपील भी कर रहे थे. ये दोनों ही फिल्में ऐसे माहौल के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं.
आमिर खान प्रोडक्शन को उम्मीद थी कि शुक्रवार की बजाय गुरुवार को फिल्म रिलीज करने पर फायदा होगा और दर्शकों की भीड़ भी सिनेमाघरों में खूब उमड़ेगी लेकिन नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. टिकट की एडवांस बुकिंग से ही लगने लगा था कि दर्शकों में इसे लेकर ज्यादा जोश नहीं दिख रहा है. थिएटर में भी दर्शकों की भीड़ कम ही रही.
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, टियर-1 शहरों में मौजूद PVR, Inox और Cinepolis जैसे सिनेमाघरों में बुधवार की सुबह तक आमिर की फिल्म के केवल 30 हजार टिकट बिके थे. गुरुवार को फिल्म रिलीज होने से पहले देश भर में इस फिल्म के लिए 57 हजार टिकट बेचे जा चुके थे, जो उम्मीद से काफी कम है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, ऱक्षाबंधन फेस्टिवल के कारण दोपहर बाद इस फिल्म ने कमाई के मामले में दो अंक यानी 10 करोड़ से अधिक का आकड़ा छू लिया. सोशल मीडिया पर कई फिल्म ट्रेड एनालिस्टों ने लिखा कि अगर बायकॉट विवाद में आमिर की फिल्म न फंसी होती तो बेशक पहले दिन ही 20 करोड़ का आंकड़ा आसानी छू लेती.
साल 2018 में आमिर की आई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी थी. अब चार साल बाद आई उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी बहुत कामयाब होती नजर नहीं आ रही है. अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का इसी दिन रिलीज होना भी एक वजह हो सकती है, जिसकी वजह से आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अच्छी कमाई न कर सकी. हालांकि गुरुवार को ही रिलीज हुई अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन भी बॉक्स ऑफिस गहरी छाप न छोड़ सकी.
बता दें कि महामारी के बाद रिलीज हुई कई हिंदी फिल्में जैसे कबीर खान, बच्चन पांडे, शमशेरा, जयेशभाई जोरदार और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही हैं. वहीं दूसरी ओर इस साल आई दक्षिण भारतीय फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में भी खूब कमाई की है. कोईमोई के अनुसार आमिर की फिल्म Laal Singh Chaddha की पहले दिन की कुल कमाई करीब 12 करोड़ रही, जबकि अक्षय कुमार की फिल्म Raksha Bandhan का पहले दिन कलेक्शन और भी कम, सिर्फ 8.20 करोड़ रुपये रहा.
उम्मीद जताई जा रही थी कि Laal Singh Chaddha और Raksha Bandhan दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिलेगा लेकिन सिनेमाघरों में पहुंची भीड़ ने फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस को काफी निराश किया है. दर्शकों को भी सुपरहिट फिल्मों का इंतजार है.