/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/16/j5w9UND2WeU5Jom2pBBI.jpg)
Ladli Behna Yojana : जबलपुर के बेलखेड़ा गांव में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने योजना की 25वीं किस्त जारी करते हुए. (Image: X/@DrMohanYadav51)
Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana 25th Installment:लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है. उनके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की 25वीं किस्त भेज दी गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार 16 जून को 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1551.44 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए. राज्य की सभी पात्र लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये भेजी गई है. आपके खात में रुपये आए या नहीं नीचे बताए गए तरीकों से पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें पेमेंट स्टेटस
लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस देखने के लिए लाड़ली बहना आवेदन क्रमांक और पंजीकृत मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए पड़ेगी. ऐसे में नंबर एक्विव होना जरूरी है.
अगर आप यह जानना चाहती हैं कि लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त (1250 रुपये) की राशि आपके खाते में आई है या नहीं, तो नीचे बताए गए आसान तरीकों से पेमेंट स्टेटस की जानकारी ले सकती हैं.
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर नजर आ रहे "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" पर क्लिक करें.
- नए पेज पर लॉगिन के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या भरें. इसके बाद कैप्चा कोड सही जगह पर भरकर ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें.
- लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- मोबाइल पर मिले ओटीपी को सही जगह पर भरकर खोजें बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पल में स्क्रीन पर किस्त की स्थिति नजर आएगी.
इस तरह से आप आसानी से यह पता कर सकती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त आई है या नहीं.
- Jun 16, 2025 19:00 IST
Ladli Bahna Yojana Live Updates: आपके खाते में 1250 रुपये आए या नहीं, पेमेंट स्टेटस करें चेक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार 16 जून को 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1551.44 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए. आपके खाते में 1250 रुपये आए या नहीं नीचे बताए गए तरीके से पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त मिली या नहीं, जानने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें.
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर नजर आ रहे "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" पर क्लिक करें.
- नए पेज पर लॉगिन के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या भरें. इसके बाद कैप्चा कोड सही जगह पर भरकर ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें.
- लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- मोबाइल पर मिले ओटीपी को सही जगह पर भरकर खोजें बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पल में स्क्रीन पर किस्त की स्थिति नजर आएगी.
इस तरह से आप आसानी से यह पता कर सकती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त आई है या नहीं.
- Jun 16, 2025 18:57 IST
Ladli Bahna Yojana Live Updates: लाड़की बहना योजना की 25वीं किस्त जारी
लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है. उनके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की 25वीं किस्त भेज दी गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार 16 जून को 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1551.44 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए. राज्य की सभी पात्र लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये भेजी गई है.
- Jun 16, 2025 18:29 IST
Ladli Bahna Yojana Live Updates: लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुंचे सीएम मोहन यादव
जबलपुर के बरगी बेलखेड़ा गांव में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम मोहन यादव पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में वह लाड़की बहनों के खाते में योजना की 25वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे.
- Jun 16, 2025 16:33 IST
Ladli Bahna Yojana Live Updates: लाड़ली बहना सम्मेलन कुछ ही देर में होगा शुरू
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब से कुछ ही देर में लाड़ली बहनों को योजना की 25वीं किस्त जारी करेंगे. वह जबलपुल के बरगी, बेलखेड़ा गांव से लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर करेंगे. इसके लिए लाड़की बहना सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.
- Jun 16, 2025 16:03 IST
Ladli Bahna Yojana Live Updates: ऐसे चेक कर सकेंगे पेमेंट स्टेटस
मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के रूप में पात्र महिलाओं के खातों में 1250 रुपये का राशि ट्रांसफर करेंगे. राज्य की जो पात्र महिलाएं इस योजना के लिए पंजीकृत हैं, वे 25वीं किस्त जारी होने के बाद यहां बताए गए तरीकों से पेमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगी. पेमेंट स्टेटस देखने के लिए लाड़ली बहना आवेदन क्रमांक और पंजीकृत मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए पड़ेगी. ऐसे में नंबर को एक्विव होना जरूरी है.
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त मिली या नहीं, जानने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें.
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर नजर आ रहे "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" पर क्लिक करें.
- नए पेज पर लॉगिन के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या भरें. इसके बाद कैप्चा कोड सही जगह पर भरकर ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करें.
- लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- मोबाइल पर मिले ओटीपी को सही जगह पर भरकर खोजें बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पल में स्क्रीन पर किस्त की स्थिति नजर आएगी.
इस तरह से आप आसानी से यह पता कर सकती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त आई है या नहीं.
- Jun 16, 2025 14:43 IST
MP Govt Scheme Live Update: 6,821 श्रमिक परिवारों के खाते में आएंगे 150 करोड़ रुपये
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत मध्य प्रदेश के 6,821 श्रमिक परिवारों के खाते में आज 150 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो 4 लाख रुपये, और सामान्य मौत पर 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. अगर कोई व्यक्ति पूरी तरह अपंग हो जाए तो 2 लाख रुपये, और आंशिक अपंगता होने पर 1 लाख रुपये की मदद दी जाती है. अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) के लिए 5 हजार रुपये की सहायता भी दी जाती है.
- Jun 16, 2025 14:35 IST
MP Govt Scheme Live Update: 27 लाख बहनों को मिलेेंगे सिलेंडर रीफिलिंग के 39.14 करोड़
सीएम आज गैस सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 27 लाख बहनों को 39.14 करोड़ का राशि लाभार्थियों को जारी करेंगें. मध्यप्रदेश सरकार ने 1 सितंबर 2023 से गैस सिलेंडर रिफिल योजना शुरू की है, जिसके तहत उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. यह सुविधा केवल उन्हीं महिलाओं को दी जाएगी जिनका नाम दोनों योजनाओं में दर्ज है और जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है. यह पहल रसोई खर्च कम करने और महिलाओं को आर्थिक राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
- Jun 16, 2025 14:33 IST
MP Govt Scheme Live Update: 56.85 लाख पेंशनरों को मिलेगा 341 करोड़
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के शात सीएम यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56.85 लाख लाभार्थियों को 341 करोड़ की राशि भी जारी करेंगे. इस योजना के अंतर्गत राज्य की 18 साल से ऊपर की विधवा महिलाओं (कल्याणी) को हर महीने 600 रुपये की पेंशन सहायता दी जाती है. यह योजना साल 2018 से शुरू हुई है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और बेसहारा महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने में सहयोग प्रदान करना है.
- Jun 16, 2025 14:25 IST
Ladli Bahna Yojana Live Updates: लाड़ली बहना योजना का पैसा कब आएगा?
मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आज 1250 रुपये आएंगे. शाम 4:45 बजे के बाद जबलपुर के बरगी से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 1551.44 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर करेंगे. 2023 में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना की ये 25वीं किस्त होगी. पिछले महीने सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने 15 मई को 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1,551.89 करोड़ की राशि ट्रांसफर की थी. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक कुल 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 24 किस्तों में सीधे लाड़ली बहनों के खातों में भेजी जा चुकी है.