scorecardresearch

मध्य प्रदेश में जारी होगी लाडली बहना योजना की पहली किस्त, 1.25 करोड़ महिलाओं को मिलेंगे 1-1 हजार रुपये

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार कल 'लाडली बहना योजना' के तहत राज्य की 1.25 करोड़ महिलाओं को एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर करने जा रही है.

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार कल 'लाडली बहना योजना' के तहत राज्य की 1.25 करोड़ महिलाओं को एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर करने जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SHIVRAJ-SINGH-CHOUHAN

Ladli Behna Yojana: शुक्रवार को एक सरकारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई. (File photo/Express)

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार शनिवार को 'लाडली बहना योजना' के तहत राज्य की 1.25 करोड़ महिलाओं को एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर करने जा रही है. शुक्रवार को एक सरकारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं से अपील की है कि "10 जून की शाम को खुशी मनाएं" क्योंकि इस दिन उनके खाते में 1,000 रुपये आ आएंगे.

सरकार ने जारी किया बयान 

सरकारी बयान में कहा गया है कि लाभार्थी अगले दिन से बैंक खातों से पैसा निकाल सकते हैं. गौरतलब है कि इस योजना के शुरू होने से मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य की 2.6 करोड़ महिला मतदाताओं में से आधी तक पहुंच बनाने में सक्षम होगी. जानकार इसे विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को साधने की कोशिश के तौर पर भी देख रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक, मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम 18 में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इन क्षेत्रों में आदिवासी बहुल बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अलीराजपुर और झाबुआ जिले शामिल हैं.

Advertisment

Also Read: Avenue Supermarts ने मार्केट गुरू आरके दमानी की चमकाई किस्मत, टॉप अरबपतियों में हुए शामिल, क्‍या आप लगाएंगे दांव?

क्या है लाडली बहना योजना?

भोपाल में 5 मार्च को अपने 65वें जन्मदिन पर इस योजना का शुभारंभ करने के बाद, चौहान ने पिछले दो महीनों में राज्य भर में कई लाड़ली बहना कार्यक्रमों में भाग लिया है. इस योजना के तहत, 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे. ये उन परिवार की महिलाओं को मिलेगा जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है. राज्य के बजट में इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. योजना का लाभ उठाने की इच्छुक महिलाओं ने 15 मार्च से 30 अप्रैल तक अपने फॉर्म जमा किए. जांच के बाद, सरकार ने उन लाभार्थियों की अंतिम सूची तैयार की, जिन्हें 10 जून को उनके बैंक खाते में 1,000 रुपये की पहली राशि प्राप्त होगी.

Also Read: Artificial Intelligence: 7 साल में हमसब के पास होगा एक AI दोस्त, Replika Chatbox के सीईओ का दावा

चुनाव से पहले महिलाओं को साधने की कोशिश 

अधिकारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश में नए महिला मतदाताओं की संख्या में 2.79 फीसदी की वृद्धि हुई है. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 13.39 लाख नए मतदाताओं में से 7.07 लाख महिलाएं हैं. 28 नवंबर, 2018 को हुए पिछले राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 230 सदस्यीय सदन में 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में एक गठबंधन सरकार बनाई, लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार कई विधायकों के चले जाने और भाजपा में शामिल होने के बाद गिर गई, जिससे शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने.

Shivraj Singh Chouhan