/financial-express-hindi/media/post_banners/SF65SnFuxEu00d2oWLLo.jpg)
राहुल गांधी ने संसद में अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग उठाई
लखीमपुरी मामले में एसआईटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की मांग और तेज कर दी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज संसद में टेनी को 'क्रिमिनल' करार देते हुए मोदी मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की. एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि लखीमपुर खीरी में किसानों पर हत्या की सुनियोजित साजिश के तहत गाड़ी चढ़ाई गई थी. इस रिपोर्ट के बाद ही मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.
लोकसभा स्पीकर के मना करने के बावजूद राहुल ने संसद में उठाया सवाल
लोकसभा में आज जब अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राहुल गांधी से सवाल पूछने को कहा कि उन्होंने लखीमपुरी खीरी का मामला उठा दिया. बिड़ला के बार-बार मना करने के बावजूद राहुल अजय मिश्रा को हटाने की मांग करते रहे. उन्होंने कहा, " लखीमपुरी मर्डर केस में एक मंत्री शामिल है . कहा गया है कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश थी. हमें इस पर बोलने दिया जाए. जिस मंत्री ने किसानों की हत्या की है उसे इस्तीफा देना होगा. उसे सजा मिलनी चाहिए.उसे सरकार से बर्खास्त होना चाहिए. वह क्रिमिनल हैं और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.
Lakhimpur Kheri Case: SIT रिपोर्ट पर पूछा सवाल तो पत्रकारों पर भड़क उठे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा, हड़काते हुए बोले- दिमाग खराब है क्या बे!
राहुल ने कहा, दस साल लगे या पंद्रह अजय मिश्रा को छोड़ेंगे नहीं
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था कि कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रहेगी और सरकार को अजय मिश्रा को बर्खास्त करना होगा. उन्होंने कहा था, मंत्री को आखिर में इस्तीफा देना ही होगा. जब तक उन्हें जेल नहीं भेजा जाता तब तक हम इस मामले को छोड़ेंगे नहीं. चाहे पांच साल लग जाए या दस या पंद्रह साल लेकिन हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं. "