/financial-express-hindi/media/post_banners/EsdhXLsFGktzTxWoNKah.jpg)
प्रियंका गांधी ने इस मसले पर कहा कि यह देश किसानों का है, भाजपा का नहीं और मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करने का फैसला कोई जुर्म नहीं है.
Lakhimpur Kheri Violence Live Updates: लखीमपुर-खीरी में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के कस्टडी में भूख हड़ताल शुरू कर देने की खबर है. इस बीच, पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को यूपी पुलिस ने सहारनपुर के पास हिरासत में ले लिया. रंधावा भी पीड़ित किसान परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जाना चाहते थे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी उत्तर प्रदेश पुलिस लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए नजरबंद कर चुकी है. ऐसी ही कोशिश करने पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी हिरासत में लिए गए हैं. बहरहाल, विपक्षी नेताओं के लगातार दबाव बनाने के बाद यूपी पुलिस ने आखिरकार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. किसानों का आरोप है कि आशीष की गाड़ी से कुचलकर ही कई किसानों की मौत हुई है. हालांकि यूपी पुलिस ने इसी मामले में किसानों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.
उत्तर प्रदेश के डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि लखीमपुर खीरी में जान गंवाने वाले चार किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देगी. इसके अलावा घायलों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. किसानों की शिकायत की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की बात भी सरकार ने कही है.
प्रियंका गांधी का अनूठा विरोध प्रदर्शन
इन किसानों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नजरबंद कर लिया. उनकी रिहाई के लिए सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि प्रियंका गांधी ने पुलिस कस्टडी में भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है. सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में प्रियंका के फर्श पर झाड़ू लगाकर विरोध जताने का वीडियो भी सामने आया है.
प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे. #NoFear #लखीमपुर_किसान_नरसंहार"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यूपी की पुलिस ने लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के बाद उन्हें कानूनी सहायता तक लेने नहीं दी. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, "सीतापुर पुलिस हिरासत में प्रियंका गांधी। लखीमपुर में हिंसा के दौरान मारे गए किसानों के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं प्रियंका गांधी। हिरासत में सत्याग्रह शुरू किया।एक ही मांग: किसानों से मिले बिना नहीं जाऊंगी। पुलिस ने प्रियंका गांधी को कानूनी सहायता तक नहीं पहुंचने दी।"
यही नेहरू गांधी परिवार की शक्ति है। वे हर चुनौती का सामना करने के लिए बहादुरी के साथ सदैव तैयार हैं।
संघर्ष ही जीवन है।
हर ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर में
संघर्ष हमारा नारा है। #प्रियंका_गांधी#किसान_हत्यारी_भाजपासरकारpic.twitter.com/P6QaFPZwCZ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 4, 2021
अखिलेश यादव भी पुलिस हिरासत में
वहीं प्रियंका गांधी ने इस मसले पर कहा कि यह देश किसानों का है, भाजपा का नहीं और मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करने का फैसला कोई जुर्म नहीं है. प्रियंका ने कहा कि उन्हें रोकने के लिए पुलिस के पास वारंट होना चाहिए था. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का इस्तीफा मांगा है. अखिलेश यादव लखनऊ स्थित अपने घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे जहां से उनको पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री लखीमपुर के लिए रवाना
मृत किसानों के परिजनों के दुख में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने लखीमपुर नें अपने चॉपर को उतारने के लिए यूपी सरकार से इजाजत मांगा है. इससे पहले यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के सीएम और पंजाब की डिप्टी सीएम सुखविंदर सी रंधावा को लैंड नहीं करने का निर्देश दे चुके हैं.