scorecardresearch

Lakhimpur Kheri Violence Live Updates: प्रियंका गांधी की हिरासत पर उठे सवाल, पूर्व गृह मंत्री चिंदबरम ने बताया संवैधानिक अधिकारों का हनन

Lakhimpur Kheri Violence Live Updates: चिंदबरम ने कहा कि प्रियंका गांधी को सूर्योदय से पहले पुरुष पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार किया और उन्हें अभी तक ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष नहीं पेश किया गया है. यह पूरी तरह अवैध और शर्मनाक कृत्य है.

Lakhimpur Kheri Violence Live Updates: चिंदबरम ने कहा कि प्रियंका गांधी को सूर्योदय से पहले पुरुष पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार किया और उन्हें अभी तक ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष नहीं पेश किया गया है. यह पूरी तरह अवैध और शर्मनाक कृत्य है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
lakhimpur-kheri-violence-live-updates-congress-supporters-continue-to-protest-outside-pac-guest-house-in-sitapur priyanka gandhi Union minister Ajay Kumar Mishra

Lakhimpur Kheri Violence Live Updates: लखीमपुर खीरी हादसे में मृत किसानों के परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की नजरबंदी को लेकर पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अहम सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को सूर्य उगने से पहले सुबह 04:30 बजे पुरुष पुलिस अधिकारी द्वारा गिरफ्तार किया गया और उन्हें अभी तक ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष नहीं पेश किया गया है. यह पूरी तरह अवैध और शर्मनाक कृत्य है. चिंदबरम ने कहा कि इस मामले में कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है, लग रहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का कुछ और मतलब होता है. उन्होंने कहा कि लॉ का मतलब आदित्यनाथ का कानून और ऑर्डर का मतलब आदित्यनाथ का आदेश. उन्होंने प्रियंका गांधी की नजरबंदी को पूरी तरह से उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया.

Advertisment

लखीमपुर में चार किसानों की मौत पर राजनीतिक दलों का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार जारी है. विपक्षी पार्टी और प्रदर्शनकारी किसान केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और केंद्रीय मंत्री समेत उनके बेटे पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.

मृत किसानों के परिजनों को सांत्वना देने प्रियंका गांधी लखीमपुर जा रहीं थीं तो उन्हें रास्ते में पुलिस हिरासत में ले लिया गया और सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में रखा गया है. पीएसी गेस्ट हाउस के बार कांग्रेस समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए. शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर समेत बुंदेलखण्ड क्षेत्र के बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, ललितपुर में प्रदर्शन हुए.

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के भाव, इस महीने चार दिन महंगा हो चुका है तेल

Yogi Adityanath Priyanka Gandhi Rahul Gandhi