/financial-express-hindi/media/post_banners/0bkxCslrdWtRogdpOS3t.jpg)
लखीमपुर खीरी में घटना स्थल.
Lakhimpur Kheri Violence Live Updates: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले पर सुनवाई करेगा. कल चीफ जस्टिस (CJI) एन वी रमना की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. बेंच में जस्टिस रमना के अलावा जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं. केस का टाइटल 'लखीमपुर खीरी में हिंसा के चलते जान का नुकसान' है. सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया रिपोर्टों और चिट्ठी के आधार पर यह संज्ञान लिया है.केस का टाइटल 'लखीमपुर खीरी में हिंसा के चलते जान का नुकसान' है.गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में रविवार को हुई हिंसा को लेकर केस दर्ज कराया है.
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी के दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे. प्रदेश सरकार ने पहले योगी सरकार ने राहुल गांधी को मंजूरी नहीं दी थी लेकिन अब प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की मंजूरी दे दी है.
अब मंत्री पुत्र के बारे में और क्या प्रमाण चाहिए: दिग्विजय सिंह
प्रियंका गांधी जब मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहीं थीं तो उन्हें सीतापुर जिले में ही हिरासत में ले लिया गया और सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया. उनसे मिलने जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट से निकलने ही नहीं दिया गया. इस पर बघेल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेता दिग्विजिय सिंह ने युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को रीट्वीट करते हुए सरकार से दोषियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे को लेकर तीखे सवाल किए हैं.
अब मंत्री पुत्र “भैया” के बारे में और क्या प्रमाण चाहिए।
कब गिरफ़्तारी होगी?
कब मंत्री जी इस्तीफ़ा देंगे? #BJP_KillerOfFarmers#किसान_हत्यारी_भाजपाhttps://t.co/FnfA3WhsMk
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 6, 2021
युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक शख्स पुलिस को बता रहा है कि थार गाड़ी ने किसानों को किस तरह कुचला. कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "थार के पीछे फॉर्चूनर में बैठे बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया, आगे वाली थार सबको उड़ाते हुए जा रही थी, ये बयान लखीमपुर नरसंहार वाले घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने ही रिकार्ड किया था।"
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us