/financial-express-hindi/media/post_banners/wOMM4RFCOywMLt3RXkWA.jpg)
रविवार को हुई हिंसा में मृत किसानों के परिजनों को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बुधवार की शाम सांत्वना देने पहुंचे.
Lakhimpur Kheri Violence Live Updates: लखीमपुर खीरी में हिंसा के मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले को सुलझाने के लिए यूपी सरकार के अब तक उठाए कदमों से संतु्ष्ट नहीं है. शुक्रवार को इस मामले में यूपी सरकार की ओर से पैरवी करते हुए सीनियर वकील हरीश साल्वे ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया है. अगर वह हाजिर नहीं होते हैं तो कानूनी अपनी कड़ी कार्रवाई शुरू करेगा.
चीफ जस्टिस एनवी रमना की अगुवाई में तीन जजों की बेंच ने योगी सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है कि कौन इस मामले में आरोपी है, किसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है और किसे गिरफ्तार किया जा चुका है.बेंच में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस सूर्यकांत और हिमा कोहली हैं. केस का टाइटल ‘लखीमपुर खीरी में हिंसा के चलते जान का नुकसान’है.लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसा के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी, इसमें चार किसान भी शामिल थे. मामले में यूपी पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष के खिलाफ केस दर्ज किया है, हालांकि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.