/financial-express-hindi/media/post_banners/sL76y3PbnZbObCpF6AQP.jpeg)
Congress Complaint against PM Modi : कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की यह तस्वीर जारी करके आपसी एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है. (Photo : INC Twitter)
Congress Complaints to ECI against PM Modi : कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी करके कर्नाटक के मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में प्रभावित करने की कोशिश की है, जो मतदान से 48 घंटे पहले हर तरह का प्रचार बंद करने के नियम के खिलाफ है. कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार देते हुए मांग की है कि चुनाव आयोग को इस मामले में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए और प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
यह चुनाव आयोग की ‘अग्निपरीक्षा’ है : कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है कि यह चुनाव आयोग के लिए एक ‘अग्निपरीक्षा’ है. उन्होंने ट्विटर पर वो शिकायती पत्र भी जारी किया है, जो कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश के खिलाफ चुनाव आयोग को दिया है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में पीएम मोदी के ताजा वीडियो संदेश के अलावा उनके खिलाफ अपनी पुरानी शिकायतों का ब्योरा भी फिर से दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपनी चिट्ठी में गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी भाषणों और बयानों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के नेताओं ने बार-बार आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन किया है. कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत में कहा गया है, ‘‘अगर बीजेपी के ये नेता जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 के तहत दोषी पाए जाते हैं, तो संसद या विधानसभाओं की सदस्यता से उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है.’’
देश के कानून प्रधानमंत्री पर लागू होते हैं या नहीं : कांग्रेस
सुरजेवाला ने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि देश के कानून प्रधानमंत्री पर लागू होते हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग के लिए सही मायने में अग्निपरीक्षा का मौका है. कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री का कदम बीजेपी की हताशा और निराशा को दिखाता है. उन्होंने कहा, ‘‘साफ दिख रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार होगी.’’
क्या चुनाव आयोग को खामोश रहना चाहिए : कांग्रेस
सुरजेवाला ने इस मसले को ट्विटर पर उठाते हुए लिखा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री चुनाव से जुड़े कानूनों, आचार संहिता और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का सरेआम उल्लंघन करते हैं, अगर प्रधानमंत्री मतदान से पहले चुनाव प्रचार रोकने की कानून के तहत तय अवधि का पालन नहीं करते, अगर प्रधानमंत्री कानून और चुनाव आयोग की अथॉरिटी को मानने से इनकार कर देते हैं, अगर वे प्रचार बंद रखने की अवधि के दौरान भी मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं, तो क्या चुनाव आयोग को खामोश और असहाय बने रहना चाहिए या फिर अनुच्छेद 324 के तहत अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए?’’
If Prime Minister flouts electoral laws & code of conduct for elections with impunity, brazenly and in utter disregard of #ECI directives,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 9, 2023
If Prime Minister refuses to so much even recognise the authority of Law and the ECI directives,
If Prime Minister flouts the “silence… pic.twitter.com/sBG6YYdpSz
कर्नाटक में बुधवार 10 मई को होना है मतदान
कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार 10 मई को वोट डाले जाने हैं. उससे पहले 8 मई की शाम को कानून के मुताबिक चुनाव प्रचार खत्म करने की घोषणा की जा चुकी है. राज्य में नई विधानसभा और सरकार के गठन के लिए वोटों की गिनती 13 मई को होगी.
पीएम मोदी ने मंगलवार को जारी किया वीडियो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में बुधवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले यानी मंगलवार को जारी वीडियो में राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की वापसी की पुरजोर वकालत की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों के दौरान राज्य की जनता से अपार स्नेह मिला है, जिससे कर्नाटक को सभी क्षेत्रों में पहले नंबर पर पहुंचाने का उनका संकल्प और मजबूत हुआ है. उन्होंने कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के ‘अभियान’ में जनता का आशीर्वाद भी मांगा है. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा है, ‘‘कर्नाटक के हर नागरिक का सपना, मेरा सपना है. आपका संकल्प, मेरा संकल्प है. हम साथ में आएं और एक लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें, तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती.’’