/financial-express-hindi/media/post_banners/1EegT6809TH1HU11HMPR.jpg)
Leopard Serch Operation: गेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में तेंदुए को अबतक पकड़ा नहीं जा सका है.
Leopard in Ajnara Le-Garden Society: मंगलवार देर शाम जब दफ्तर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अपनी सोसायटी में लौटा तो माहौल कुछ बदला सा था. सोसायटी के मार्केट में हलचल बहुत कम थी, गेट के अंदर एंट्री करने पर सिक्योरिटी गार्ड के अलावा लोगों की चहल पहल ना के बराबर थी. तभी एक गार्ड ने अलर्ट किया कि सोसायटी के अंदर तेंदुआ घूम रहा है, जरूरत न हो तो बाहर न निकलिए. मोबाइल पर वीडियो क्लिप देखी तो मुझे अहसास हुआ कि खतरा बड़ा है. आनन फानन में अपने फ्लैट में पहुंचा और बालकनी से देखा तो पार्क के पास अंडरकंस्ट्रक्शन एरिया में सर्च अभियान चल रहा था.
खबर कंफर्म, लोगों में दहशत
ग्रेटर नोएडा की जिस रेजिडेंशियल सोसायटी अजनारा ली गार्डेन में मैं रहता हूं, उसमें तेंदुआ होने की खबर 8 दिन पहले वायरल हुई थी, जो अब कंफर्म हो चुकी है. मंगलवार 3 जनवरी 2023 को सोसायटी के अंदर तेंदुआ मौजूद होने का वीडियो अब वायरल है. इस वीडियो में सोसायटी के अंदर तेंदुआ दौड़ लगाता साफ दिख रहा है. गनीमत ये रही कि 8 दिन से तेंदुआ लोगों के बीच मौजूद है, फिर भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. मंगलवार को प्रशासन के एक्टिव होने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए बुलाई गई. सर्च ऑपरेशन मंगलवार शाम से ही चल रहा है, लेकिन बुधवार दोपहर 1 बजे तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका.
A leopard/tigress presence is confirmed in greater noida residential society Ajnara Le-Garden. search operation is going on.#YogiAdityanath#noida#GreaterNoidapic.twitter.com/98Stcvhfme
— sushil tripathi (@sushil_tr) January 3, 2023
सोसाइटी में अलर्ट जारी, लोग घरों के अंदर
सोसायटी के लोग अब भी दहशत में हैं और घरों से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. मंगलवार को ही अलर्ट जारी कर लोगों से अपने अपने घरों में ही रहने को कह दिया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग और पार्क यानी पोडियम की ओर जाने वाले दरवाजे बंद हैं. लोग अपनी अपनी बालकनी से रेस्क्यू अभियान देख रहे हैं और तेंदुए के पकड़े जाने की दुआ कर रहे हैं. ऐसी खबर भी है कि तेंदुआ मादा है और वह गर्भवती भी है. ऐसे में लोग यह भी दुआ कर रहे हैं कि रेस्क्यू के दौरान उसे कोई नुकसान न हो और वह सुरक्षित पकड़ी जाए.
Leopard in Ajnara Le-Garden: search operation continue, still ca not caught.#noida#YogiAdityanathpic.twitter.com/Fp7Gehdelt
— sushil tripathi (@sushil_tr) January 4, 2023
मेरठ से आई टीम, लोगों को किया सावधान
तेंदुआ पकड़ने के लिए देर शाम मेरठ से टीम बुलाई गई. मेरठ, नोएडा के वन विभाग की टीमें तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं. जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग की टीम तलाश कर रही है. उनके साथ नोएडा पुलिस की टीम भी मौजूद है. आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत है. डीएफओ ने बताया कि लोगों से कहा गया है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाए, वे घरों से निकलते समय सावधानी बरतें. खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका है.
तेंदुए के साथ हुआ आमना सामना
सर्च टीम का तेंदुए के साथ आमना-सामना भी हुआ. इसका भी एक वीडियो वायरल हुआ है. उस दौरान तेंदुआ अंडरकंस्ट्रक्शन एरिया में रखे कबाड़ में छिपा था. लेकिन जब उस पर लाइट पड़ी तो वहां से भाग गया. एक और वीडियो क्लिप में उसे सोसायटी के अंदर दौड़ लगाते देखा गया है.
निवासियों में डर, चर्चा जारी
लोग इन वीडियोज को देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोग डरे हैं तो कुछ लोग मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. इस बीच अलग अलग व्हाट्सऐप ग्रुप पर तेंदुए के कई वीडियो भेजे जा रहे हैं. हालांकि इनमें ज्यादातर वीडियो कहीं और के लग रहे हैं.
शुक्र है कि बड़ा हादसा नहीं हुआ
बता दें किे 8 दिन पहले भी सोसाइटी में तेंदुआ देखा गया था. उस समय एक सर्च अभियान भी चला, लेकिन बाद में इसे आशंका मान ली गई. जिसके बाद तेंदुआ के मौजूद होने की जगह के पास में बने पार्क एरिया में लोगों का आना जाना लगा रहा. बच्चे भी पार्क में रोज की तरह खेलते रहे. शुक्र है कि किसी के साथ बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन अब सभी का मानना है कि तब इस खबर को हल्के में लेना भारी भूल थी.