/financial-express-hindi/media/post_banners/SgD5Rht6H2ylyVwjmBPQ.jpg)
नोएडा एक्सटेंशन की अजनारा ली गार्डेन (Ajnara Le Garden) सोसायटी में जंगली जानवर देखा गया है. (Screen Shot of Viral Video)
Tiger, Tigress or Leopard Seen in Residential Society of Noida Extension : दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक रेजिडेंशियल सोसायटी में शेरनी देखे जाने की खबर से पूरे इलाके में खलबली मच गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट या नोएडा एक्सटेंशन कहे जाने वाले इलाके की जिस सोसायटी में इस जंगली जानवर को देखा गया है, उसका नाम अजनारा ली गार्डेन (Ajnara Le Garden) है. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जिस जंगली जानवर को सोसायटी में देखा गया है, वह तेंदुआ है या टाइगर, लेकिन कई चश्मदीद दावा कर रहे हैं कि यह एक शेरनी (Tigress) है.
सोशल मीडिया में सोसायटी के अंडर कंस्ट्रक्शन हिस्से में दौड़ लगाते एक जानवर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो इसी तेंदुए या शेरनी का बताया जा रहा है. फिलहाल ये जानवर सोसायटी के अंडर कंस्ट्रक्शन एरिया में कहीं छिपा हुआ है. अजनारा ली गार्डेन सोसायटी के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और वहां रहने वाले सभी लोगों को फ्लैट से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.
A leopard/tigress presence is confirmed in greater noida residential society Ajnara Le-Garden. search operation is going on.#YogiAdityanath#noida#GreaterNoidapic.twitter.com/98Stcvhfme
— sushil tripathi (@sushil_tr) January 3, 2023
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेंदुआ या टाइगर देखे जाने की बात पिछले पांच-सात दिनों से सामने आ रही है. लेकिन अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. वन विभाग की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस और कुछ वॉलंटियर भी रेजिडेंशियल सोसायटी में छिपे वन्य जीव की तलाश में लगे हुए हैं. लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण इसमें काफी दिक्कत हो रही है.
(और जानकारी मिलते ही इस खबर को अपडेट किया जाएगा)