scorecardresearch

Tigress in Noida Extension?: दिल्ली के पास एक रिहायशी इलाके में शेरनी देखे जाने की खबर, ग्रेटर नोएडा की रेजिडेंशियल सोसायटी में पहुंची वन विभाग की टीम

Wild Animal in Greater Noida Society : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डेन (Ajnara Le Garden) सोसायटी में टाइगर या तेंदुए जैसा जंगली जानवर देखे जाने से मची खलबली.

Wild Animal in Greater Noida Society : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डेन (Ajnara Le Garden) सोसायटी में टाइगर या तेंदुए जैसा जंगली जानवर देखे जाने से मची खलबली.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tiger, Tigress, Leopard Seen, Residential Society, Noida Extension, Ajnara Le Garden, शेरनी, शेर, तेंदुआ, नोएडा एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा, अजनारा ली गार्डन

नोएडा एक्सटेंशन की अजनारा ली गार्डेन (Ajnara Le Garden) सोसायटी में जंगली जानवर देखा गया है. (Screen Shot of Viral Video)

Tiger, Tigress or Leopard Seen in Residential Society of Noida Extension : दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक रेजिडेंशियल सोसायटी में शेरनी देखे जाने की खबर से पूरे इलाके में खलबली मच गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट या नोएडा एक्सटेंशन कहे जाने वाले इलाके की जिस सोसायटी में इस जंगली जानवर को देखा गया है, उसका नाम अजनारा ली गार्डेन (Ajnara Le Garden) है. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जिस जंगली जानवर को सोसायटी में देखा गया है, वह तेंदुआ है या टाइगर, लेकिन कई चश्मदीद दावा कर रहे हैं कि यह एक शेरनी (Tigress) है.

Also Read : Bharat Jodo Yatra Update : राहुल गांधी को क्यों नहीं लगती ठंड? भारत जोड़ो यात्रा के यूपी पहुंचने पर प्रियंका गांधी ने बताई वजह!

Advertisment

सोशल मीडिया में सोसायटी के अंडर कंस्ट्रक्शन हिस्से में दौड़ लगाते एक जानवर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो इसी तेंदुए या शेरनी का बताया जा रहा है. फिलहाल ये जानवर सोसायटी के अंडर कंस्ट्रक्शन एरिया में कहीं छिपा हुआ है. अजनारा ली गार्डेन सोसायटी के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और वहां रहने वाले सभी लोगों को फ्लैट से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेंदुआ या टाइगर देखे जाने की बात पिछले पांच-सात दिनों से सामने आ रही है. लेकिन अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. वन विभाग की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस और कुछ वॉलंटियर भी रेजिडेंशियल सोसायटी में छिपे वन्य जीव की तलाश में लगे हुए हैं. लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण इसमें काफी दिक्कत हो रही है.

(और जानकारी मिलते ही इस खबर को अपडेट किया जाएगा)

Noida Tiger Ncr Delhi