scorecardresearch

IPL 2023 Live steaming: कल से शुरू होगा IPL, यहां ले सकते हैं फ्री में मैच का लाइव मजा, चेक करें डिटेल

IPL 2023 free Live steaming: कल यानी शुक्रवार को IPL-23 शुरू होने जा रहा है. खास बात यह है कि आप इसका मजा अब फ्री में उठा सकते हैं.

IPL 2023 free Live steaming: कल यानी शुक्रवार को IPL-23 शुरू होने जा रहा है. खास बात यह है कि आप इसका मजा अब फ्री में उठा सकते हैं.

author-image
rajiv.chaturvedi
New Update
ipl

IPL 2023 free Live steaming: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह आईपीएल 2023 के पूरे सीजन की स्ट्रीमिंग मुफ्त में करेगी.

IPL 2023 free Live steaming: वर्ल्ड कप को क्रिकेट पंडित 'महाकुंभ' कहते हैं. अगर इसे मानते हुए हम IPL को मात्र 'कुंभ' भी कहे तो ये गलत नहीं होगा. कल से भारत में देश के खिलाड़ियों समेत विदेश के भी नामी-गिरामी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने वाला है. कल यानी शुक्रवार को IPL-23 शुरू होने जा रहा है. खास बात यह है कि आप इसका मजा अब फ्री में उठा सकते हैं. जी हां, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह आईपीएल 2023 के पूरे सीजन की स्ट्रीमिंग मुफ्त में करेगी.

Jio Cinema पर मुफ्त में देखें IPL-2023

Jio Cinema की घोषणा के बाद IPL लाइव-स्ट्रीमिंग गेम पूरी तरह से बदल गया है कि IPL 2023 को दिखाया जाएगा. इस साल, क्रिकेट प्रशंसकों को आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीम का उपयोग करने के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन पर पैसे खर्च नहीं करने होंगे, क्योंकि सभी मैच 4के रिज़ॉल्यूशन (अल्ट्रा एचडी) में अंग्रेजी, तमिल, हिंदी सहित 12 भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होंगे. Jio Cinema इस सीजन में फ्री में मल्टी-कैम फीचर देने का भी दावा करता है. यह ठीक वैसा ही है जैसा जियो ने फीफा वर्ल्ड कप मैचों के लिए किया था. इसलिए सभी Jio ग्राहक Disney+ Hotstar सदस्यता के लिए भुगतान किए बिना IPL मैच देख सकते हैं. प्रत्येक Jio ग्राहक के पास डिफ़ॉल्ट सेटअप के रूप में फोन में Jio Cinema ऐप है.

Advertisment

Bhola Film Review: अजय देवगन की Bhola को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स, दर्शक बता रहे ‘सीटी-मार’ फिल्म, दमदार है फर्स्ट रिव्यू

टीवी पर यहां देखें IPL-23

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टेलीविजन पर आईपीएल 2023 खेलों का प्रसारण करेगा. स्टार ने अगले 5 वर्षों के लिए भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए बीसीसीआई को कुल 23,575 करोड़ रुपये का भुगतान किया. पैकेज के तहत, यह 2023 और 2024 में 74 मैचों का प्रसारण करेगा और साल 2025 और 2026 में 84 मैचों का प्रसारण करेगा और फिर वर्ष 2027 में 94 मैचों का सीधा प्रसारण करेगा.

Reliance Jio Ipl 2023