/financial-express-hindi/media/post_banners/cn3cXmoyaqkvoi8TXdZr.jpg)
Citing previous instances of lockdown he added that people tend to get more relaxed after the lockdown is lifted and once the imposed lockdown is lifted an even higher number of cases will be reported.
Lockdown Returns: कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है. इसके चलते लॉकडाउन भी लगाए जा रहे हैं. ताजा कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के तीन जिलों के शहरों में लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. मध्य प्रदेश सरकार के फैसले के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार को सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे. इन तीनों शहरों इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार 19 मार्च को मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु किये जा रहे प्रयासों को लेकर समीक्षा बैठक किया. इस बैठक के बाद तीन शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज मंत्रालय में #COVID19 की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, अत: सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें। https://t.co/R42cBOxZfV
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 19, 2021
कोरोना संक्रमण रोकने में लोगों से योगदान की अपील
मुख्यमंत्री चौहान ने आज मंत्रालय में राज्य में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिर से गंभीर स्थिति न हो, अत: सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे न केवल अपनी और अपनों की, बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए लोगों का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है.
TCS: छह महीने में दूसरी बार सैलरी बढ़ाने का एलान, 4.7 लाख कर्मियों को मिलेगा फायदा
महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लग चुका है लॉकडाउन
मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के की स्थिति तेजी से गंभीर होती जाती रही है. महाराष्ट्र के ठाणे और नागपुर जिले के कुछ इलाकों में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. ठाणे के कुछ इलाकों में 31 मार्च तक और नागपुर के सिटी पुलिस कमिशनरी में 15-21 मार्च तक सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ दिनों पहले 11 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद कहा था कि राज्य के कुछ और क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इसे लेकर अगले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा.